23 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
पिछले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. SUV सेग्मेंट में कई कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडलों को पेश किया है.
Video: ITG
लेकिन पिछले 10 सालों से हुंडई क्रेटा ने जो प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. साल 2015 में पहली बार पेश की गई Creta का सेकंड जेनरेशन मॉडल बाजार में है.
Photo: Hyundai.com
पहली बार लॉन्च के बाद से क्रेटा की सालाना बिक्री दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है. वित्त वर्ष 2016 में यहां इसकी बिक्री 92,926 यूनिट थी वो 2024 में 186,919 यूनिट तक पहुंच गई.
Photo: ITG
हुंडई का कहना है कि, पिछले 10 सालों में भारत में 12 लाख से ज़्यादा क्रेटा बिक चुकी हैं, जो मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में एक बेजोड़ उपलब्धि है.
Photo: Hyundai.com
भारतीय कार बाजार में 31% से ज़्यादा मार्केट शेयर के साथ क्रेटा मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है.
Photo: Hyundai.com
कंपनी का कहना है कि, हुंडई क्रेटा का सनरूफ वाला वेरिएंट सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. एसयूवी की कुल बिक्री में सनरूफ वेरिएंट की हिस्सेदारी 70% है.
Photo: Hyundai.com
फर्स्ट टाइम कार बायर्स के बीच भी क्रेटा की डिमांड तेजी से बढ़ी है. जहां 2020 में ये 12% थी वो 2024 में बढ़कर 29% हो गई है.
Photo: Hyundai.com
पेट्रोल, डीज़ल, टर्बो और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध, हुंडई क्रेटा मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है.
Photo: ITG
भारत में बनी क्रेटा का निर्यात 13 से ज़्यादा देशों में किया जाता है और अब तक, हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने 2.87 लाख से ज़्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है.
Photo: Hyundai.com
इस साल जनवरी-जून के बीच हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी रही है. पिछले 6 महीनों में क्रेटा 3 बार बेस्ट सेलिंग कार भी बनी है.
Photo: Hyundai.com
हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.11 लाख रुपये, डीजल वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये और क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Photo: Hyundai.com