देखती रह गईं Brezza-Nexon! इस एसयूवी ने सबको पछाड़ा, बनी नंबर 1

6 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसका सीधा असर सेल्स चार्ट पर भी देखने को मिल रहा है.

कभी एंट्री-लेवल हैचबैक और सेडान कारों से भरे रहने वाले सेल्स चार्ट पर अब SUV कारों का जलवा देखने को मिलता है. ऐसी ही एक एसयूवी ने अपनी बिक्री से सबको चौंका दिया है.

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट की इस कार ने Brezza और Nexon जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया है. तो आइये देखें अप्रैल में बेची जाने वाली टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

महिंद्रा स्कॉर्पियो अप्रैल में पांचवे पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 15,534 यूनिट की बिक्री की है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. 

कीमत: 13.62 लाख

5. Mahindra Scorpio

मारुति अर्टिगा अप्रैल में चौथे पायदान पर रही है. मारुति ने दौरान अर्टिगा के कुल 15,780 यूनिट की बिक्री की है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार सीएनजी ऑप्शन में भी आती है.

कीमत: 8.97 लाख

4. Maruti Ertiga

मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर रही है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 16,971 यूनिट की बिक्री की है. ये एसयूवी भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

कीमत: 8.69 लाख

3. Maruti Brezza

मारुति की इकलौती 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली डिजायर देश की सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने इसके कुल 16,996 यूनिट की बिक्री की है.

कीमत: 6.84 लाख

2. Maruti Dzire

हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने इसके कुल 17,016 यूनिट्स की बिक्री की है. ये एसयूवी पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आती है.

कीमत: 11.11 लाख

1. Hyundai Creta