10 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट सबसे तेजी से ग्रोथ कर रहा है. मिनी, माइक्रो, कॉम्पैक्ट, मिड और फुल-साइज सहित इस सेग्मेंट में कई सब-सेग्मेंट भी तैयार हो चुके हैं.
बीते जून में भी SUV कारों का जलवा बरकरार रहा और टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में 6 एसयूवी कारें शामिल थीं.
इस दौरान एक एसयूवी ने सबसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया. तो आइये देखें जून की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों की एक लिस्ट-
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच पांचवे पोजिशन पर रही. इसके कुल 10,446 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल जून में बेचे गए 18,238 यूनिट के मुकाबले 43% कम है.
टाटा नेक्सन ने भी गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने जून में इसके कुल 11,602 यूनिट की बिक्री की है जो है पिछले साल जून में बेचे गए 12,066 यूनिट के मुकाबले 4% कम है.
स्कॉर्पियो की डिमांड जारी है. जून में इसके कुल 12,740 यूनिट बेचे गए जो पिछले साल जून में बेचे गए 12,307 यूनिट के मुकाबले 4% ज्यादा है. ये एसयूवी तीसरे नंबर पर रही.
मारुति ब्रेजा सेकंड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 14,507 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जून में बेचे गए 13,172 यूनिट की तुलना में 10% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. बीते जून में इसके कुल 15,786 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 16,293 यूनिट की तुलना में तकरीबन 3% कम है.