Nexon-Brezza सब हो गए पीछे! धड़ल्ले से बिकी ये धांसू SUV, बनी नंबर 1

10 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट सबसे तेजी से ग्रोथ कर रहा है. मिनी, माइक्रो, कॉम्पैक्ट, मिड और फुल-साइज सहित इस सेग्मेंट में कई सब-सेग्मेंट भी तैयार हो चुके हैं.

SUV की बढ़ती डिमांड

बीते जून में भी SUV कारों का जलवा बरकरार रहा और टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में 6 एसयूवी कारें शामिल थीं. 

10 में से 6 एसयूवी कारें

इस दौरान एक एसयूवी ने सबसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया. तो आइये देखें जून की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों की एक लिस्ट- 

देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच पांचवे पोजिशन पर रही. इसके कुल 10,446 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल जून में बेचे गए 18,238 यूनिट के मुकाबले 43% कम है.

कीमत: 6.00 लाख

5. Tata Punch

टाटा नेक्सन ने भी गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने जून में इसके कुल 11,602 यूनिट की बिक्री की है जो है पिछले साल जून में बेचे गए 12,066 यूनिट के मुकाबले 4% कम है.

कीमत: 8.00 लाख

4. Tata Nexon

स्कॉर्पियो की डिमांड जारी है. जून में इसके कुल 12,740 यूनिट बेचे गए जो पिछले साल जून में बेचे गए 12,307 यूनिट के मुकाबले 4% ज्यादा है. ये एसयूवी तीसरे नंबर पर रही.

कीमत: 13.77 लाख

3. Mahindra Scorpio

मारुति ब्रेजा सेकंड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 14,507 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जून में बेचे गए 13,172 यूनिट की तुलना में 10% ज्यादा है.

कीमत: 8.69 लाख

2. Maruti Brezza

हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. बीते जून में इसके कुल 15,786 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 16,293 यूनिट की तुलना में तकरीबन 3% कम है.

कीमत: 11.11 लाख

1. Hyundai Creta