8 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट लंबे समय से बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि बीते जून में एसयूवी वाहनों की बिक्री में 2.1% गिरावट देखने को मिली थी.
Photo: Nissan.in
बीते जुलाई में कुछ एसयूवी शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान हुंडई की मिड-साइज एसयूवी ने सेल्स चार्ट पर बड़ा फेरबदल किया है और नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है.
Photo: Hyundai.com
इतना ही नहीं ये जुलाई में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी बनी है. तो आइये देखें जुलाई में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट-
Photo: Nissan.in
टाटा नेक्सन जुलाई में पांचवे पोजिशन पर रही है. इसके कुल 12,825 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 13,902 यूनिट के मुकाबले 8% कम है.
Photo: Cars.tatamotors.com
मारुति की सबसे सस्ती एसयूवी फ्रांक्स के कुल 12,872 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 10,925 यूनिट की तुलना में 18% ज्यादा है.
Photo: Nexaexperience.com
महिंद्रा की ऑल-टाइम हिट स्कॉर्पियो तीसरे नंबर पर है. इसके कुल 13,747 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 12,237 यूनिट के मुकाबले 12% ज्यादा है.
Photo: Auto.mahindra.com
मारुति ब्रेजा दूसरे नंबर पर है. इसके कुल 14,065 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 14,676 यूनिट के मुकाबले 4% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
क्रेटा का जलवा बरकरार है और ये बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. इसके कुल 16,898 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल बेचे गए 17,350 यूनिट के मुकाबले 3% कम है.
Photo: Hyundai.com