Brezza-Nexon हो गए पीछे! जमकर बिकी ये SUV, फिर बनी नंबर 1

5 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

अप्रैल में बेचे गए वाहनों की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है. बीता महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी मिला-जुला रहा. जहां कुछ कंपनियों ने रफ्तार पकड़ी वहीं कुछ स्पीड स्लो भी हुई.

इस दौरान बिक्री के मामले में महिंद्रा ने टाटा और हुंडई को भी पीछे छोड़ दिया और एक बार फिर से नंबर 2 की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.

लेकिन एक SUV ने ब्रेजा-नेक्सन सबको पछाड़ते हुए लगातार दूसरे महीने अपना दम दिखाया है. हुंडई का कहना है कि क्रेटा ने बिक्री के मामले में अप्रैल में देश की सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है. 

कंपनी का दावा है कि क्रेटा अप्रैल लगातार दूसरे महीने देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इस दौरान कंपनी ने क्रेटा के कुल 17,016 यूनिट की बिक्री की है.

हुंडई का कहना है कि, इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच क्रेटा के कुल 69,914 यूनिट की बिक्री की है.

हुंडई इंडिया के सीईओ तरुण गर्ग ने कहा, "भारत के सबसे ज़्यादा बिकने वाले वाहन के रूप में हुंडई क्रेटा का लगातार दबदबा हमारे ग्राहकों के अपार विश्वास और प्यार को दर्शाता है."

जुलाई-2015 में Hyundai Creta के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार लॉन्च किया गया था और अब तक इसके 12 लाख से ज्यादा यूनिट बेचे जा चुके हैं. 

हुंडई क्रेटा अपने ICE लाइनअप में 3 इंजन विकल्प में आती है. जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है.

ट्रांसमिशन विकल्प वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग हैं, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, पेट्रोल मॉडल के लिए CVT, डीजल के लिए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और टर्बो-पेट्रोल वर्जन के लिए 7-स्पीड DCT मिलता है.

वहीं इलेक्ट्रिक वर्जन में Creta EV दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है. जिसमें 42kWh और 51.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है.

क्रेटा का छोटा 42kWh बैटरी पैक 390 किमी रेंज देता है और बड़ा 51.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 473 किमी तक की रेंज देता है.

कंपनी का दावा है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का टॉप-एंड इलेक्ट्रिक वैरिएंट केवल 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है.

हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.11 लाख रुपये, डीजल वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है.