Nexon-Brezza छूटे पीछे, जून में नंबर 1 बनी ये कार! अब तक 12 लाख लोगों ने खरीदा

3 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट सबसे ज्यादा मशहूर हो रहा है. तकरीबन हर वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में आगे निकलने की होड़ में है.

SUV की बढ़ती डिमांड

लेकिन बीते जून में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई सबसे आगे नज़र आ रही है. कंपनी की मशहूर एसयूवी हुंडई क्रेटा ने मंथली सेल्स में सबको पछाड़ दिया है.

Hyundai Creta 

Hyundai Creta जून में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 15,786 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जून में बेचे गए 14,860 यूनिट से थोड़ा ज्यादा है.

जून में बनी बेस्ट सेलिंग कार

साल 2015 में पहली बार पेश किए जाने के बाद पिछले 10 सालों से हुंडई क्रेटा का जादू बरकरार है. अब तक इस SUV के 12 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की जा चुकी है.

10 सालों से जादू बरकरार

बीते मार्च, अप्रैल और अब जून में भी ये बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इस साल जनवरी से जून यानी पिछले 6 महीनों में भी ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV रही है.

पिछले 6 महीनों की बेस्ट सेलर

मिड-साइज सेग्मेंट की ये एसयूवी पेट्रोल-डीजल के अलावा अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसे हाल ही में बाजार में उतारा गया है.

पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक

हुंडई इंडिया के डायरेक्टर तरूण गर्ग ने कहा कि, क्रेटा ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए हैं और अब इसकी सफलता को देखते हुए इस सेग्मेंट को 'Creta Segment' कहा जा रहा है.

क्रेटा सेग्मेंट

Hyundai Creta के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की कीमत 11.11 लाख से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इसके Creta EV की कीमत 17.99 लाख से शुरू होती है.

इतनी है कीमत

इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑपशन मिलता है. जो क्रमश: 113 बीएचपी और 157 बीचएपी का पावर जेनरेट करते हैं.

पावर और परफॉर्मेंस

Creta EV इंडियन मार्केट में दो बैटरी पैक (42kWh और 51.4 kWh) का ऑप्शन मिलता है. जो क्रमश: 390 किमी और 473 किमी की रेंज देता है.

Hyundai Creta EV

क्रेटा में कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS लेवल-2 जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

धांसू सेफ्टी फीचर्स