12 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई ने भारतीय बाजार में बिकने वाली अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है. इन ऑफर में नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट, एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं.
इस ऑफर के तहत ब्रांड ने अपने सभी मॉडल जैसे टक्सन, अल्काज़र, क्रेटा, वेन्यू, i20, एक्सटर, ऑरा, ग्रैंड i10 NIOS और Ioniq 5 को कवर किया है.
इनमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 भी शामिल है. जिस पर कंपनी सबसे ज़्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइये देखें हुंडई की ऑफर लिस्ट-
हुंडई ग्रैंड आई10 पर कंपनी इस महीने 65,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है. ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG ऑप्शन में भी आती है.
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 की खरीद पर ग्राहक 55,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. ये कार भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी एक्सटर पर इस महीने 55,000 रुपये का बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है. ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिंएट में भी आती है.
हुंडई वेन्यू की खरीद पर ग्राहक 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.
हुंडई की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 72.6 kWh बैटरी से लैस ये कार 631 किमी तक की रेंज देती है.
यहां पर डिस्काउंट की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार दी गई है. जो अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के मुताबिक भिन्न हो सकती है.