87,000 कम दाम और Dzire से मुकाबला! Hyundai ने लॉन्च की सस्ती फैमिली सेडान

14 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान कार 'Hyundai Aura' लाइनअप को विस्तार देते हुए नए ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च किया है.

Hyundai Aura

Photo: Hyundai

इस नए ऑटोमेटिक वेरिएंट को कंपनी ने 'Aura S AMT' नाम दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इतनी है कीमत

Photo: Hyundai

ख़ास बात ये है कि ये नया वेरिएंट काफी बज़ट-फ्रेंडली है. जो पहले से मौजूद 'SX' वेरिएंट के मुकाबले 87,000 रुपये सस्ता है. SX वेरिएंट की कीमत 8.95 लाख से शुरू होती है.

87,000 रुपये सस्ता

Photo: Hyundai

नए ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-स्टार्ट असिस्ट के साथ-साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स वाले ऑटो-फोल्डिंग विंग मिरर भी शामिल हैं.

AMT वेरिएंट में क्या है ख़ास

Photo: Hyundai

अन्य फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटर, 6 एयरबैग, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रियर डिफॉगर, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स, LED डे-टाइम रनिंग लैंप, कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Hyundai

केबिन में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, AC वेंट, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 2-डिन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 4 स्पीकर, पावर विंडो और आगे व पीछे 12V चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

शानदार है केबिन

Photo: Hyundai

इस फैमिली सेडान कार में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 82 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: Hyundai

इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति डिजायर और टाटा टिगोर जैसी कारों से है.

5-स्पीड AMT गियरबॉक्स

Photo: Hyundai

मारुति डिजायर और टाटा टिगोर के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8.34 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये से शुरू होती है.

इनसे है मुकाबला

Photo: Aaj Tak