700Km रेंज... 5 मिनट में रिफिल! भारत में शुरू हुई हाइड्रोजन कार Nexo की टेस्टिंग

24 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत सरकार पारंपरिक फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर निर्भरता कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ भी फोकस किया जा रहा है. 

इसी क्रम में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके तहत हुंडई के हाइड्रोजन कार Nexo की टेस्टिंग की जाएगी.

इस समझौते के अन्तर्गत भारत में हाइड्रोजन कार की व्यवहारिकता का आंकलन किया जाएगा. यह जानने की कोशिश की जाएगी कि हाइड्रोजन कारों का व्यापक रूप से कैसे उपयोग किया जा सकता है.

इस साझेदारी के तहत हुंडई ने इंडियन ऑयल को अपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार Hyundai Nexo दी है. जिसकी टेस्टिंग इंडियन ऑयल द्वारा की जाएगी.

इस हाइड्रोजन कार का परीक्षण अगले 2 वर्षों तक भारतीय सड़कों पर किया जाएगा. जिसमें लगभग 40,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 

इस टेस्टिंग का उद्देश्यर यह जानना है कि इंडियन रोड और वेदर कंडिशन में हाइड्रोजन कार रियल वर्ल्ड में कितना बेहतर प्रदर्शन करती है.

इस टेस्टिंग का उद्देश्यर यह जानना है कि इंडियन रोड और वेदर कंडिशन में हाइड्रोजन कार रियल वर्ल्ड में कितना बेहतर प्रदर्शन करती है.

ये जानकारियाँ यह तय करने में मदद करेंगी कि भविष्य में हाइड्रोजन कार भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है या नहीं.

ग्लोबल मार्केट में हुंडई पेट्रोल, सीएनजी, हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन सहित कई अलग-अलग फ्यूट टाइप की कारों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है.

Hyundai Nexo की बात करें तो ये एक FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) है. कंपनी का दावा है कि ये कार फुल टैंक में 700 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

इसके फ्रंट में 'HTWO' LED हेडलैंप दिया गया है, जो चार अलग-अलग प्वाइंट्स के कॉम्बीनेशन जैसा लगता है. ऐसे ही डॉट्स कंपनी ने कार के स्टीयरिंग व्हील पर भी दिए हैं.

Nexo में कंपनी ने 2.64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड ने 147 hp हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक का इस्तेमाल किया है. 

कार में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. 

हाइड्रोजन को स्टोर करने के लिए, कार में 6.69 किलोग्राम का टैंक दिया गया है. हुंडई का कहना है कि ये कार 700 किमी से ज़्यादा की रेंज देने में सक्षम है.

जहां एक सामान्य इलेक्ट्रिक कार कम से कम 30 मिनट में चार्ज होती है. वहीं Nexo में हाइड्रोजन रिफिल करने में 5 मिनट से भी कम समय लगता है. इस लिहाज से भी ये कार काफी बेहतर मानी जा रही है.