3 21

कार की बॉडी से ऐसे हटाएं होली के रंग! नहीं रहेगा एक भी दाग

AT SVG latest 1

25 March 2024

Pic Credit: Nippon Toyota

Holi 3

होली रंगों का त्योहार है और ये हम सभी के लिए खुशी का मौका होता है. लेकिन कई बार रंगों के चलते थोड़ी बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. 

3 21

ख़ासतौर पर जब ये रंग आपकी कार की बॉडी पर पड़ जाते हैं. लेकिन आज हम आपको कार की बॉडी से होली के रंगों को आसानी से हटाने के कुछ अचूक उपाय बताएंगे. देखें स्लाइड-

cv

सबसे बेहतर उपाय तो ये है कि आप अपनी कार को पूरी तरह से कवर कर दें. इससे रंगों को पड़ने की संभावना काफी कम हो जाती है. 

कवर 

sha

यदि कार की बॉडी पर कलर लग जाते हैं तो उसे शैंपू से धुलें. इसके अलावा आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भूलकर भी डिटर्जेंट का उपयोग न करें. इससे पेंट को नुकसान होता है.

धुलाई

Pic Credit: FreePik

wa

बाजार में कई कार क्लीनिंग सॉल्यूशन भी मिलते हैं, जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्लीनिंग सॉल्यूशन

Pic Credit: FreePik

mc

कार के केबिन से रंग हटाने के लिए शैंपू को कपड़े में उसे दाग वाले एरिया पर रगड़ें. इसके लिए माइक्रो फाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें. हार्ड कलर के लिए स्टेन रिमूवर का भी प्रयोग कर सकते हैं. 

इंटीरियर

Pic Credit: FreePik

cvs

कार के केबिन में गहरी सफाई के लिए सीट कवर, डैशबोर्ड, स्टोरेज स्पेस, पॉकेट और सेंट्रल कंसोल जैसे एरिया को ठीक से साफ करें. आप वैक्यूम क्लीनर का भी प्रयोग कर सकते हैं.

डीप क्लीनिंग

Pic Credit: FreePik

wx

कार को पूरी तरह से साफ करने के बाद पानी से धुलें और फिर सुखने दें. जब कार पूरी तरह से सूख जाए तो बॉडी पर वैक्स की एक कोटिंग करें. 

वैक्स

Pic Credit: FreePik

pl 8

कार को पूरी तरह से साफ करने के बाद पानी से धुलें और फिर सुखने दें. जब कार पूरी तरह से सूख जाए तो बॉडी पर वैक्स की एक कोटिंग करें. 

पॉलिश

Pic Credit: FreePik