7 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिनों देश भर में फास्टैग सालान पास (FASTag Annual Pass) का ऐलान किया था.
फास्टैग वार्षिक पास अगले महीने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इससे भारी बचत की उम्मीद की जा रही है.
सालाना पास केवल प्राइवेट वाहनों कार, जीप या वैन के लिए ही लागू होगा. इसमें कमर्शियल वाहन शामिल नहीं हैं. तो आइये जानें फास्टैग से जुड़े 10 सवालों के जवाब-
इस सालाना पास के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर 200 ट्रिप्स तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. इसकी वैलिडिटी एक साल की होगी.
फॉस्टैग एनुअल पास के लिए यूजर्स को 3,000 रुपये खर्च करने होंगे. समय से पहले ट्रिप्स के पूरा होने पर इसे फिर से रिन्यू कराया जा सकता है.
सरकार का कहना है कि, वार्षिक पास केवल राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की वेबसाइट पर ही एक्टिव किया जा सकता है.
नहीं, सालाना पास एक्टिव करने के लिए यूजर्स को नया फास्टैग खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. मौजूदा फास्टैग पर ही इसे एक्टिव किया जाएगा.
नहीं, यह पास ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. यह केवल उसी वाहन के लिए वैलिड है जिस पर फास्टैग रजिस्टर्ड या लगा हुआ है.
सालाना पास उन वाहनों पर एक्टिव नहीं होगा जिनका फास्टैग केवल चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड है. ऐसे यूजर को व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट करना अनिवार्य है.
प्वाइंट बेस्ड फी प्लाजा पर हर टोल बूथ क्रॉस करने पर एक ट्रिक माना जाएगा. वहीं राउंड ट्रिप लगने पर इसे 2 ट्रिप काउंट किया जाएगा. क्लोल्ड बूथ एंट्री और एग्जिट दोनों एक ट्रिप माना जाएगा.
ये पास स्टेट हाईवे, प्राइवेट-रन टोल रोड्स और स्टेट-रन एक्सप्रेस-वे पर लागू नहीं होगा. इन सड़कों पर यात्रा के दौरान मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम ही फिलहाल लागू होगा.
रिपोर्ट के अनुसार यूजर इस पास के इस्तेमाल से हर साल तकरीबन 7 से 8 हजार रुपये तक की बचत कर सकता है. बशर्ते वो नियमित रूप से इन टोल रोड्स पर ट्रैवेल करता हो.
नहीं, फास्टैग एनुअल पास अनिवार्य नहीं है. इसे यूजर की इच्छा पर है वो चाहे हो एक्टिव करवाए या न करवाए. इसके बजाय वो मौजूदा फास्टैग से यात्रा कर सकता है.
इस पास से टोल प्लाजाओं पर लगने वाले ट्रैफिक से बचा जा सकेगा. साथ ही टोल प्लाजाओं पर पेमेंट को लेकर होने वाले विवादों से भी मुक्ति मिलेगी.