सर्दियों में कार ड्राइविंग के दौरान सबसे बड़ी समस्या कोहरे के चलते विंडशील्ड पर जमने वाली 'फॉग' (Fog) से होती है. ज्यादातर वाहन चालकों के लिए धुंध, कोहरा या फॉग सेफ ड्राइविंग के लिए चुनौती बन जाता है.
आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में सेफ ड्राइविंग और फॉग से निपटने के लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं. देखें स्लाइड-
विंडशील्ड पर फॉग जमने का प्रमुख कारण कार के भीतर की नमी (Humidity) होती है. ऐसे में आप अपनी कार के डैशबोर्ड पर सिलिका बॉल्स (Silica Balls) रख सकते हैं जो नमी को अवशोषित करता है.
इस समय बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) पर मिलते हैं, जिन्हें आप कार में 12V के सॉकेट से कनेक्ट कर चला सकते हैं. ये केबिन की नमी खत्म करने में मदद करता है.
कुछ मामलों में शेविंग क्रीम को भी कारगर माना जाता है, विंडशील्ड पर थोड़ी मात्रा में शेविंग क्रीम लगाएं और फिर इसे पोछ दें. इससे विंडशील्ड पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जो कि फॉग को जमने से रोकती है.
सर्दी के मौसम में तापमान नीचे गिरने के चलते ही विंडशील्ड पर फॉग जमती है. आप कार का AC थोड़ी देर ऑन करके केबिन और बाहर के तापमान के अंतर को खत्म कर फॉग से छुटकारा पा सकते हैं.
आधुनिक कारों में डिफॉगर (Defoger) सिस्टम मिलता है, इसके लिए डैशबोर्ड पर एक बटन भी दिया जाता है. इसे ऑन कर आप फॉग से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं.
ये सबसे आसान उपायों में से एक है, सर्दी में कार ड्राइव करते समय कार के विंडो को थोड़ा (तकरीबन 1-2 इंच) नीचे रखें. इससे एयर क्रॉस वेंटिलेशन से फॉग से छुटकारा मिलेगा.
यहां पर विंडशील्ड से फॉग हटाने के जो उपाय बताए गए हैं, वो लोगों की राय और भिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हमेशा अपने कार की स्पीड को कम रखें.