FASTag Annual Pass आसान स्टेप्स में करें एक्टिवेट, जानें क्या है प्रोसेस

15 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा फास्टैग अनुअल पास की शुरुआत कर दी गई है. 

आज से शुरू हुआ सालाना पास

Photo: Nhai.gov.in

इच्छुक यूजर्स इस सालाना पास को NHAI के आधिकारिक वेबसाइट और राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं.

यहां से होगा एक्टिवेट

Photo: Rajmargyatra App

इस सालाना पास के लिए 3,000 रुपये खर्च करने होंगे. जो यूजर्स को पूरे 1 साल या 200 ट्रिप्स (जो भी पहले आए) तक के लिए चुनिंदा एक्सप्रेसवे और हाईवे पर निशुल्क यात्रा की सुविधा देगा.

देने होंगे इतने रुपये

Photo: Getty

ये पास केवल प्राइवेट वाहन जैसे जीप, कार या वैन के लिए ही लागू होगा. यदि आप भी इसे एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आइये जानें इसका प्रोसेस.

केवल इन वाहनों पर होगा लागू

Photo: AFP

सबसे पहले अपको राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, जो एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है.

डाउनलोड करें ये ऐप

Photo: Rajmargyatra App

इसके लिए राजमार्गयात्रा ऐप पर जाएं, जहां 'Annual Toll Pass' का टैब मिलेगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद बुकिंग के लिए एक्टिवेट बटन पर क्लिक करें.

राजमार्ग ऐप पर जाएं

Photo: Rajmargyatra App

ये आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा जहां आगे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 'Get Started' पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको केवल तीन स्टेप आगे बढ़ना है.

Get Started पर क्लिक करें

Photo: Rajmargyatra App

गेट स्टार्टेड के बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. ये सिस्टम VAHAN डेटाबेस से यह सत्यापित करेगा कि आपका वाहन इस पास के लिए योग्य है या नहीं. 

वाहन नंबर दर्ज करें

Photo: Rajmargyatra App

यदि आपका वाहन इसके लिए पात्र है तो आप अगले पेज पर जाएंगे जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इस नंबर पर एक OTP आएगा. 

वाहन का सत्यापन होगा

Photo: Rajmargyatra App

वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करने के बाद आप पेमेंट गेट-वे के माध्यम से आगे बढ़ेंगे जहां, आपको 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा. 

OTP दर्ज कर आगे बढ़ें

Photo: Rajmargyatra App

भुगतान करने से पहले इस बात की जांच कर लें कि ऐप पर आपके वाहन संबंधित दिखाई जाने वाली डिटेल सही है या नहीं. इसके बाद पेमेंट करें.

पेमेंट के पहले करें जांच

Photo: Rajmargyatra App

सामान्यत: पेमेंट करने के 2 घंटे के भीतर ही फास्टैग एनुअल पास आपके वाहन के लिए एक्टिव हो जाएगा. 

2 घंटे में एक्टिवेट होगा पास

Photo: Rajmargyatra App

मंत्रालय का कहना है कि ये पास केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर ही लागू होगा.

देखें प्रोसेस का वीडियो

Video: X/@NHAI_Official