Honda Stylo: स्टायलिश लुक... फीचर्स हैं कमाल! आ रहा है होंडा का धांसू स्कूटर

21 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बढ़ा विस्तार देने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने 4 नए मोटरसाइकिलों को पेटेंट करवाया था.

अब कंपनी ने Stylo 160 नाम से एक नए स्कूटर के डिज़ाइन को पेटेंट करवाया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि, ACTIVA से रफ्तार भरने वाला होंडा एक नया स्कूटर लाने की तैयारी में है.

बता दें कि, Honda Stylo 160 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद है. ये स्कूटर अपने नाम के ही अनुरूप स्टायलिश लुक और पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है. 

यदि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो ये यहां के मार्केट में मुख्य रूप से Yamaha Aerox 155 और हीरो की आने वाले Xoom 160 को टक्कर देगा.

इंडोनेशियाई मार्केट में Honda Stylo 160 धडल्ले से बिकती है. ऐसा माना जा रहा है कि, ये होंडा की तरफ से पेश किया जाने वाला एक प्रीमियम स्कूटर होगा. जिसकी कीमत Activa से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

नियो-रेट्रो लुक और सर्कूलर LED हेडलैंप के साथ आने वाला ये स्कूटर देखने में बेहद खूबसूरत है. कंपनी ने इसमें सिंगल पीस सीट और आकर्षक बॉडी पैनल्स दिए हैं.

ग्लोबल मार्केट में मौजूद स्कूटर में कंपनी ने 156.9 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 15 BHP की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में सिंगल शॉक-ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. ये स्कूटर 12 इंच के अलॉय व्हील और डुअल-चैनल ABS से लैस है.

Honda Stylo 160 फीचर्स के मामले में भी बेहद शानदार है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट और कीलेस इग्निशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

 प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) तकनीक से लैस इस स्कूटर की लंबाई 1,886 मिमी, चौड़ाई 706 मिमी और उंचाई 1,133 मिमी है. इसमें 1,275 मिमी का व्हीलबेस और 151 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.

ये स्कूटर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दोनों वेरिएंट में आता है. इसका वजन अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 115 किग्रा से 118 किग्रा के बीच है.

हालांकि, होंडा ने अभी इस स्कूटर को भारतीय बाजार के लिए पेटेंट मात्र कराया है. अभी इसकी लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.