23 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलों की रेंज को बढ़ाते हुए नई बाइक 'Shine 100 DX' को पेश किया है.
Photo: ITG
अपने सेग्मेंट के हिसाब से कंपनी ने इस बाइक में उन सभी फीचर्स को शामिल करने की कोशिश की है, जिससे ग्राहकों को रिझाया जा सके.
Photo: ITG
बाजार में होंडा की इस नई बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होगा. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है. इसकी बुकिंग आगामी 1 अगस्त से शुरू होगी.
Photo: ITG
यह ब्रांड के लाइनअप में लिवो से नीचे पोजिश करेगी. इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत भी उससे कम होगी. होंडा लिवो की कीमत 84,176 रुपये से शुरू होती है.
Photo: ITG
नई 'Shine 100 DX' के डिज़ाइन की बात करें तो, यह दूसरे कम्यूटर्स की ही तरह एक जाना-पहचाना लुक तो देती है. हालांकि इसमें क्रोम से घिरा हुआ नया हेडलैंप दिया गया है.
Photo: ITG
इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला एक चौड़ा फ्यूल टैंक भी दिया है जो बाइक को सिंगल-पीस सीट के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है.
Photo: ITG
इस बाइक को कंपनी ने कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और जेनी ग्रे मेटैलिक कलर शामिल हैं.
Photo: ITG
नए डिज़ाइन के साथ-साथ, ब्रांड ने इस बाइक में एक पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है. जिसमें रियल टाइम माइलेज, एम्पटी और स्पीड जैसी जानकारी मिलती है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि इस बाइक का टर्निंग रेडियस 1.9 मीटर है. बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन-शॉक एब्ज़ॉर्बर दिया गया है.
Photo: ITG
ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसके अलावा, बाइक में दोनों तरफ ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं, जो आज कल की बाइक्स में सामान्य है.
Photo: ITG
डायमंड-टाइप फ्रेम पर बेस्ड होंडा शाइन 100 DX में कंपनी ने 98.98 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 7 एचपी की पावर और 8.04 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
इस इंजन को मल्टीप्लेट वेट क्लच के साथ 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें सेल्फ और किक-स्टार्ट दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.
Photo: ITG
होंडा ने इस बाइक में इन-हाउस एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ESP) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है. जो स्मूथ एक्जेलरेशन, लो फ्रिक्शन और बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करता है.
Photo: ITG