1 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी नई कम्यूटर बाइक Shine 100 DX को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
Photo: ITG
इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 74,959 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाजार में इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर जैसे मॉडलों से होगा.
Photo: ITG
इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसे कंपनी के वेबसाइट और डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.
Photo: X/@honda2wheelerin
Shine 100 DX मूल रूप से शाइन 100 से उपर पोजिशन करती है. रेगुलर शानदार के मुकाबले इसमें कंपनी ने कुछ प्रीमियम फीचर्स दिए हैं.
Video: Honda2wheelersindia.com
बोल्ड ग्रॉफिक्स, बढ़िया विजुअल अपियरेंस और क्रोम एक्सेंट के साथ इस बाइक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
Photo: Honda2wheelersindia.com
इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 98.98 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो 7.28 बीएचपी की पावर और 8.04 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Honda2wheelersindia.com
बाकी कम्यूटर बाइक्स ही तरह इसके इंजन को भी कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक बेहतर माइलेज देगी.
Photo: Honda2wheelersindia.com
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 5-स्टेप एडजेस्टेबल ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.
Photo: Honda2wheelersindia.com
दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आने वाली इस बाइक में कंपनी ने ट्यूबलेस टायर्स दिए हैं.
Photo: Honda2wheelersindia.com
इसके फुली डिजिटल मीटर में रियल टाइम माइलेज, रेंज, एवरेज माइलेज, डिजिटल क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारियां प्रदर्शित होती हैं.
Photo: Honda2wheelersindia.com
सेंसर बेस्ड एडवांस (PGM-FI) टेक्नोलॉजी इंजन तक जरूरत के हिसाब से फ्यूल पहुंचाता है. इसके अलावा eSP टेक्नोलॉजी बाइक को बेहतर माइलेज देने में मदद करती है.
Photo: Honda2wheelersindia.com
इसमें कंपनी ने होंडा का इन-हाउस साइलेंट मोटर स्टार्टर सिस्टम भी दिया है. जिससे बाइक कम से कम आवाज के साथ चलती है.
Photo: Honda2wheelersindia.com
168 मिमी के ग्राउंड-क्लीयरेंस के साथ आने वाली इस बाइक पिलन राइडर्स (पीछे बैठने वाले यात्री) के लिए ग्रैब हैंडल दिया गया है.
Photo: Honda2wheelersindia.com
इसके सीट की उंचाई 786 मिमी है, यानी छोटे कद के लोगों के लिए भी ये बाइक काफी बेहतर साबित होगी.
Photo: Honda2wheelersindia.com
इस बाइक में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया गया है. यानी साइड स्टैंड ऑन होने पर बाइक का इंजन स्टार्ट नहीं होगा.
Photo: Honda2wheelersindia.com
103 किग्रा वजन वाली इस बाइक में कंपनी ने 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस बाइक में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं.
Photo: Honda2wheelersindia.com
होंडा शाइन 100 डीएक्स 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, जेनी ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन शामिल हैं.
Photo: Honda2wheelersindia.com