Honda ने लॉन्च की नई स्कूटर Scoopy, मिलते हैं कार वाले फीचर
By: Aajtak Auto
February 16, 2023
होंडा ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नए स्कूटर Scoopy को लॉन्च किया है. इस स्कूटर को कंपनी ने इंडोनेशियाई बाजार में उतारा है.
इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है, जो कि महिला और पुरूष दोनों चालकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें Activa के ही तर्ज पर स्मार्ट की फीचर भी मिलता है.
इसमें LED लाइटिंग, और लंबे सीट के साथ बेहतर फुट बोर्ड दिया गया है. जो कि लंबी दूरी को भी आरामदेह बनाने में मदद करता है.
कंपनी का दावा है कि, इसकी सीट पोजशनिंग काफी बेहतर है, जो कि सिटी राइड के लिए मुफीद है.
महज 95 किलोग्राम के इस स्कूटर में कंपनी ने एनालॉग इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो कि LCD यूनिट के साथ आता है.
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
12 इंच का अलॉय व्हील इसके स्कूटर के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है. इसके अलावा इसमें 4.2 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है.
कंपनी ने इसमें 110cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 9bhp की पावर और 9.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इंडोनेशियाई बाजार में Honda Scoopy की कीमत 2,16,53,00 इंडोनेशियाई रुपया तय की गई है, जो कि भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर तकरीबल 1.17 लाख रुपये के आसपास होगी.
कंपनी ने पिछले साल इस स्कूटर के नाम को इंडियन मार्केट में पेटेंट करवाया था.