पुराने मॉडलों से हो गए हैं बोर! Honda ला रहा है स्टाइलिश स्कूटर Scoopy

23 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतरीन माइलेत और लो-मेंटनेंस के चलते मध्यम वर्ग के लिए स्कूटर आज की सबसे बड़ी जरूरत है. 

स्कूटरों की भारी डिमांड

यूं तो बाजार में एक से बढ़कर एक कई मॉडल मौजूद हैं, जिनकी सवारी पूरा देश दशकों से कर रहा है. अब लोगों को कुछ नए मॉडलों का इंतज़ार है. 

लोगों को चाहिए नए मॉडल

ऐसे में होंडा की तरफ से एक नई उम्मीद मिल रही है. होंडा ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर 'Honda Scoopy' के नेमप्लेट को पेटेंट कराया है.

Honda Scoopy

बता दें कि, ये स्कूटर इंडोनेशियाई बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन से लैस ये स्कूटर एक्टिवा का नया विकल्प हो सकता है.

इंडोनेशियाई बाजार में उपलब्ध

Honda Scoopy एक रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन वाला स्कूटर है. सिग्नेचर रेट्रो कर्व्स और फ्लोइंग बॉडी पैनल के चलते ये स्कूटर काफी आकर्षक लगता है.

रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन

इसमें क्रिस्टल-ब्लॉक एलईडी हेडलाइट, गोल टेल लैंप, डी-शेप्ड इंडिकेटर्स और सिंगल-पीस सीट मिलती है. जो भारतीय ग्राहकों के हिसाब से बेहतर है.

कैसा है स्कूटर

होंडा स्कूपी में 109.5 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो 9 बीएचपी की पावर और 9.2 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

इस इंजन को ऑटोमैटिक कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा गया है. जैसा कि सभी ऑटोमेटिक स्कूटरों में मिलता है.

ट्रांसमिशन

स्कूटर में अंडरबोन चेसिस, आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

सस्पेंशन

इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग का काम आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक द्वारा संभाला जाता है.

12 इंच के व्हील

इस स्कूटर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बिना चाबी के इग्निशन के साथ स्मार्ट की (Smart Key), एलईडी लाइटिंग और एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम दिया गया है.

मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

हालांकि अभी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बारे में होंडा की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

भारत में कब होगा लॉन्च