4 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
हीरो मोटोकॉर्प दशकों से न केवल देश की बल्कि बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रही है. लेकिन अब हीरो के ताज को तगड़ी चुनौती मिल रही है.
जापानी दोपहिया कंपनी होंडा भारतीय बाजार में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीते फरवरी में होंडा ने घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प को एक बार फिर से पछाड़ दिया है.
बता दें कि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने फरवरी में कुल 3.84 लाख वाहनों की बिक्री की है. वहीं हीरो ने घरेलू बाजार में 3.57 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज की है.
होंडा ने इंडियन मार्केट में पहली बार हीरो को अप्रैल 2024 में पछाड़ा था. इसके बाद जुलाई और अगस्त में भी हीरो पीछे रह गया था. अब ये चौथी बार है जब होंडा ने ओवरटेक किया है.
हालांकि होंडा की बिक्री बीते फरवरी में तकरीबन 7% तक घटी है. कंपनी ने इस महीने 3,83,918 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल फरवरी में 4,13,967 यूनिट्स थी.
वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने डोमेस्टिक मार्केट में 357,296 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 445,257 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 19% कम है.
हीरो और होंडा के बीच जंग तेजी से बढ़ रही है. जहां स्प्लेंडर हीरो की बेस्ट सेलिंग मॉडल है वहीं एक्टिवा होंडा की तरफ से सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला मॉडल है.
अब दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में भी उतर चुकी हैं. फरवरी में हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida के कुल 6,200 यूनिट्स की बिक्री की है.
दूसरी ओर होंडा ने भी हाल ही में Activa Electric को लॉन्च किया है. जिसकी डिलीवरी बहुत जल्द शुरू होने वाली है.