रेट्रो लुक... मॉर्डन फीचर्स! Honda ने पेश की Alto से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार N-One e

29 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं.

EV की बढ़ती डिमांड

Photo: Ir.lixiang.com

अब जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, 'N-One e' को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. इस कार को जापान के बाजार में उतारा गया है.

Honda N-One e

Photo: Honda.co.jp

इसका प्रोटोटाइप मॉडल इससे पहले गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में प्रदर्शित किया गया था. जहां इस कार ने अपने बॉक्सी और रेट्रो डिज़ाइन के चलते सुर्खियां बटोरी थी.

बॉक्सी और रेट्रो डिज़ाइन

Photo: Honda.co.jp

अब, इसका प्रोडक्शन वर्जन आने वाले सितंबर में जापानी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है. तो आइये देखें कैसी है ये रेट्रो लुक वाली मॉर्डन क्यूट इलेक्ट्रिक कार?

सितंबर में होगी पेश

Photo: Honda.co.jp

महज 3,400 मिमी लंबी ये कार लंबाई में Alto K10 से भी छोटी है. मारुति ऑल्टो की लंबाई 3,530 मिमी है. लेकिन इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Alto से भी छोटी

Photo: Honda.co.jp

रेट्रो लुक वाली इस कार के फ्रंट में LED लैंप और राउंड-शेप एलईडी डीआरएल के साथ गोल हेडलैंप सेटअप दिया गया है. 

कैसा है फ्रंट लुक

Photo: Honda.co.jp

इस इलेक्ट्रिक माइक्रोकार में अपराइट फ्रंट फेस, क्लैमशेल-स्टाइल बोनट और आगे दाईं ओर चार्जिंग और व्हीकल-टू-लोड (V2L) पोर्ट मिलता है.

अपराइट फ्रंट फेस

Photo: Honda.co.jp

साइड प्रोफाइल में बॉडी-कलर पारंपरिक डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल वाले डुअल-टोन ORVMs, ब्लैक-आउट B पिलर और राउंड-शेप व्हील आर्च हैं. 

कार का साइड प्रोफाइल

Photo: Honda.co.jp

N-One e में कंपनी ने 6-स्पोक वाले छोटे पहिये दिए हैं. पीछे की तरफ, इस इलेक्ट्रिक कार में चौड़ी विंडस्क्रीन, वर्टिकल स्टैक्ड रेक्टेंगुलर टेल लैंप दिया गया है.

6-स्पोक वाले छोटे पहिये

Photo: Honda.co.jp

ये कार कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें चियरफुल ग्रीन, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लुनार सिल्वर मैटेलिक, जोर्ड मिस्ट पर्ल और सीबेड ब्लू पर्ल कलर शामिल हैं.

5 कलर ऑप्शन

Photo: Honda.co.jp

कार के केबिन को भी रेट्रो टच दिया गया है. इसके इंफोटेंमेंट सिस्टम में भी फिजिकल बटन और रोटरी डायल देखने को मिलते हैं. जैसा कि पुरानी कारों में दिया जाता था.

कैसा है केबिन

Photo: Honda.co.jp

इस कार में वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फ़ीचर नहीं हैं. यूज़र्स को यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करना होगा. 

मिलते हैं बेसिक फीचर्स

Photo: Honda.co.jp

स्मार्ट फ़ीचर्स के तौर पर एक 'सिंगल पेडल कंट्रोल' फंक्शन शामिल है, जिसे एक बटन दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है. 

सिंगल पेडल कंट्रोल

Photo: Honda.co.jp

इस मोड में, एक्सेलरेटर पेडल दबाने पर एक्सेलरेटर की तरह और छोड़ने पर ब्रेक की तरह काम करता है. यह रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के ज़रिए होता है.

कैसे काम करता है ये सिस्टम

Photo: Honda.co.jp

इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर भी दिया गया है. जिसकी मदद से यूजर होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इत्यादि को पावर दे सकते हैं. 

व्हीकल-टू-लोड फंक्शन

Photo: Honda.co.jp

हालाँकि अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि इसमें N-Van e मॉडल वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा.

स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं

Photo: Honda.co.jp

Honda N-Van e में कंपनी 64 पीएस की पावर वाला सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देती है. ये वैन सिंगल चार्ज में 245 किमी की रेंज देती है.

मिल सकती है इतनी रेंज

Photo: Honda.co.jp