नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही मारुति सुजुकी ने अपनी 23 साल पुरानी मारुति ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद किया था.
अब होंडा कार्स इंडिया भी यहां के बाजार से अपने कई मॉडलों को डिस्कंटीन्यू कर रही है.
व्हीकल पोर्टफोलियो में इस नए अपडेट के बाद होंडा की कारों के लिस्ट में केवल दो गाड़ियां ही बच रही हैं, जिनकी बिक्री होगी.
Honda ने इंडियन मार्केट में अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज़, सब-फोर मीटर क्रॉसओवर WR-V और फोर्थ जेनरेशन होंडा सिटी को डिस्कंटीन्यू कर दिया है.
अब कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में केवल होंडा अमेज और हाल ही में लॉन्च की गई होंडा सिटी जैसी दो कारें शामिल हैं, जिनकी बिक्री हो रही है.
होंडा डब्ल्यूआर-वी, जैज और फोर्थ जेनरेशन सिटी ये तीनों कारें लंबे समय से इंडियन मार्केट में बेची जा रही हैं.
इन पुरानी कारों की डिमांड भी काफी कम हो गई है. होंडा का आगे का क्या प्लान है, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.