स्पोर्टी लुक... स्मार्ट फीचर्स! बवाल मचाने आई नई Honda City, कीमत है इतनी

20 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार सिटी का नया स्पेशल एडिशन 'City Sport' लॉन्च किया है.

Honda City Sport

इस नए स्पेशल एडिशन होंडा सिटी कार में स्पोर्टी इंटीरियर और एक्सटीरियर स्टाइलिंग दी गई है. जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं.

हुए हैं कई बदलाव

आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इतनी है कीमत

सिटी स्पोर्ट के ग्रिल, बूट स्पॉइलर, एलॉय व्हील, ‘शार्क फिन’ एंटीना और आउट साइड रियर व्यू मिरर कवर को ब्लैक-आउट थीम दिया गया है.

कैसा है एक्सटीरियर

इस वेरिएंट को बाकी रेंज से अलग करने के लिए स्पोर्ट बैज भी दी गई है. इसके अलावा एक्सटीरियर में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

स्पोर्ट बैजिंग

सिटी स्पोर्ट एडिशन को तीन रंगों में पेश किया गया है. जिसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक शामिल हैं.

3 कलर आप्शन

अंदर की तरफ सीट, रूफ और पिलर्स पर दिए जाने वाले सभी अपहोल्सट्री को ब्लैक-आउट पेंट-स्कीम से सजाया गया है. 

कैसा है केबिन

साथ ही सीटों, दरवाज़े के इन्सर्ट और स्टीयरिंग व्हील पर रेड कलर के हाइलाइट्स दिए गए हैं. डैशबोर्ड पर भी रेड ट्रिमिंग है, जबकि एसी वेंट को ग्लॉसी ब्लैक फ़िनिश दिया गया है.

रेड कलर इंसर्ट

कंपनी ने इस कार के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. 

इंजन और परफॉर्मेंस

इस कार में 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और सीटों, स्टीयरिंग और गियर नॉब पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है. 

केबिन के फीचर्स

इसके अलावा ADAS सूट, फ्रंट फॉग लाइट, ऑटो हेडलाइट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री और गो और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं.

धांसू सेफ्टी फीचर्स

कंपनी का दावा है कि ये सेडान कार तकरीबन 18.40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. 

जबरदस्त माइलेज

होंडा सिटी स्पोर्ट एडिशन केवल CVT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है. 

केवल CVT ट्रांसमिशन