5 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीते जुलाई में टू-व्हीलर सेग्मेंट के वाहनों की बिक्री में कुछ सुधार देखने को मिला है. इस दौरान कई वाहन निर्माताओं ने शानदार बिक्री दर्ज की है.
Video: ITG
लेकिन एक बार फिर से सेल्स चार्ट पर फेरबदल करते हुए होंडा ने बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है.
Photo: Hondabigwing.in
वहीं टीवीएस मोटर्स और रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड्स ने भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. तो आइये देखें जुलाई में किसने कितने वाहनों की बिक्री की है.
Photo: Royalenfield.com
रॉयल एनफील्ड के लिए जुलाई काफी बेहतर रहा है. कंपनी ने इस दौरान कुल 76,254 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 61,208 यूनिट के मुकाबले 24.6% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
सुजुकी पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने बीते महीने कुल 96,029 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 1,00,602 यूनिट के मुकाबले 4.5% कम है.
Photo: Suzukimotorcycle.co.in
बजाज ऑटो ने जुलाई में कुल 1,39,279 दोपहिया वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 1,68,847 यूनिट के मुकाबले 17.5% कम है.
Photo: Bajajauto.com
टीवीएस मोटर्स तीसरे पायदान पर रही. कंपनी ने इस दौरान कुल 3,08,720 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल बेचे गए 2,54,250 यूनिट के मुकाबले 21.4% ज्यादा है.
Photo: Tvsmotor.com
हीरो दूसरे पायदान पर खिसक गया है. कंपनी ने जुलाई में कुल 4,12,397 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 3,47,535 यूनिट के मुकाबले 18.7% ज्यादा है.
Photo: vidaworld.com
होंडा फिर नंबर 1 बना है. कंपनी ने जुलाई में कुल 4,66,331 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 4,39,118 यूनिट के मुकाबले 6.2% ज्यादा है.
Photo: Hondabigwing.in