घट गई Activa की डिमांड, लोगों ने ताबड़तोड़ खरीदा ये सस्ता स्कूटर

21 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और अपनी उपयोगिता के चलते स्कूटर तकरीबन हर परिवार की जरूरत है. 

बात जब भी स्कूटरों की होती है तो एक नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आता है, और वो है होंडा एक्टिवा. लेकिन बीते फरवरी में एक्टिवा की डिमांड कम हुई है. 

वहीं कुछ दूसरे स्कूटरों ने फरवरी में रफ्तार पकड़ी है. तो आइये देखें फरवरी में बेचे जाने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग पेट्रोल स्कूटर-

होंडा डियो पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने फरवरी में इसके कुल 16,028 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 29,649 यूनिट के मुकाबले 45% कम है.

कीमत: 74,930 रुपये

5- Honda Dio

टीवीएस एनटॉर्क चौथे पोजिशन पर है. फरवरी में इसके कुल 20,992 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 24,911 यूनिट के मुकाबले 15% कम है.

कीमत: 86,841 रुपये

4- TVS Ntorq

सुजुकी एक्सेस 4% की मामूली ग्रोथ दर्ज की है और तीसरे पायदान पर कब्जा किया है. फरवरी में इसके 59,039 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल फरवरी में 56,473 यूनिट थें.

कीमत: 82,900 रुपये

3- Suzuki Access

टीवीएस जुपिटर ने 40% की तगड़ा जंप लगाया है. फरवरी में इसके कुल 1,03,576 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में 73,860 यूनिट थें.

कीमत: 74,691 रुपये

2- TVS Jupiter

होंडा एक्टिवा की बिक्री 13% घट गई है. बीते फरवरी में इसके कुल 1,74,009 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल फरवरी में कुल 2,00,134 यूनिट थें.

कीमत: 78,684 रुपये

1- Honda Activa

यहां पर वाहनों की बिक्री का आंकड़ा ऑटो पंडित में दिए गए रिपोर्ट के अनुसार है. 

डिस्क्लेमर: