Honda Activa Electric Scooter Launch amp

कर लीजिए तैयारी! आ रहा है Activa Electric स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च

AT SVG latest 1

1 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

Electric scooter DL amp

देश में पिछले कुछ सालों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. नतीजा ये है कि लगातार नए ब्रांड्स और मॉडल बाजार में देखने को मिल रहे हैं. 

a

लेकिन देश के एक बड़े वर्ग को होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का भी बेसब्री से इंतजार है. जब से खबर सामने आई है कि Activa Electric की योजना बन रही है बहुत लोग इस स्कूटर के इंतज़ार में हैं.

wh

ताजा अपडेट ये है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लॉन्च की टाइमलाइन से पर्दा उठ गया है. कंपनी इस स्कूटर को मार्च-2025 तक बाजार में उतारने की तैयारी में है.

सांकेतिक तस्वीर

rear

यानी अगले 4-5 महीनों में Activa Electric को बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है. तो आइये जानें कैसी होगी नई होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर- 

सांकेतिक तस्वीर

hg

होंडा ग्लोबल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफ़ॉर्म डेवलप किया है जो मौजूदा ICE (पेट्रोल) रेंज के वाहनों का इस्तेमाल करेगा.

सांकेतिक तस्वीर

wh 1

ऐसा वाहन के प्रोडक्शन में लगने वाले समय और लागत को कंट्रोल करने के लिए किया गया है. ताकि किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक वाहन को ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके.

सांकेतिक तस्वीर

wh 1

हालांकि अभी एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में बहुत जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका परफॉर्मेंस 100 सीसी के एक्टिवा स्कूटर जैसा ही होगा.

सांकेतिक तस्वीर

str

इससे ये साफ होता है कि कंपनी प्रीमियम स्कूटर के बजाय एक किफायती और मास मार्केट प्रोडक्ट के साथ बाजार में उतरने की तैयार में है.

सांकेतिक तस्वीर

ag

एक इवेंट के दौरान कंपनी के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा था कि, " ये नया इलेक्ट्रिक मॉडल मौजूदा Activa मॉडल पर ही बेस्ड होगा." 

सांकेतिक तस्वीर

battery

"ख़ास बात ये है कि, ये फिक्सड बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी टॉप स्पीड तकरीबन 50 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी." कंपनी एक्टिवा के बाद दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश करेगी."

सांकेतिक तस्वीर

होंडा देश में अपने सभी 6,000 कस्टमर्स ट्च प्वाइंट्स पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी. ताकि ग्राहकों को रेंज एंजायटी की समस्या से न जूझना पड़े.

सांकेतिक तस्वीर

होंडा Activa Electric को ग्लोबली लॉन्च करेगा और इसे एशिया, यूरोप और जापान के बाजारों में पेश किया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर

एक्टिवा कंपनी के लिए बड़ा ब्रांड नेम है और कंपनी इस नाम को भुनाने का पूरा प्रयास करेगी. इंडियन मार्केट में एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर है.