केवल इन शहरों में मिलेगा Activa Electric, जानें स्कूटर की ख़ास बातें

27 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

होंडा ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'ACTIVA e' लॉन्च किया है.

होंडा ने Activa E को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को प्रदर्शित मात्र किया है. इसकी कीमतों का ऐलान अगले साल जनवरी में होगा.

कंपनी इसे रेड विंग डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी. जनवरी में कीमतों के ऐलान के बाद ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जाएगी.

कब शुरू होगी बुकिंग:

हालांकि ये पेट्रोल मॉडल एक्टिवा के बॉडी और फ्रेम पर ही बेस्ड है लेकिन इसका लुक काफी अलग है.

ICE एक्टिवा पर बेस्ड: 

इसमें एक लंबी सीट के साथ एक छोटा फ्लोरबोर्ड मिलता है. स्कूटर के पिछले हिस्से में टेल लैंप यूनिट में "ACTIVA E:" की बैजिंग दी गई है.

मिलती है लंबी सीट:

सीट के नीचे, एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई है.

स्वैपेबल बैटरी:

इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है. इस आउटपुट को अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है. 

पावर आउटपुट:

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 

ड्राइविंग रेंज:

इस स्कूटर में तीन राइडिंम मोड्स मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं.  

राइडिंग मोड्स:

12 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील पर बेस्ड ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल पांच रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

कलर ऑप्शन:

इसमें 7 इंच का TFT स्क्रीन दिया जा रहा है, जिसमें राइड, बैटरी रेंज, स्पीड और कनेक्टिविटी फीचर्स सम्बंधित पूरी जानकारियां मिलेंगी.

7 इंच की स्क्रीन:

एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कंपनी ने रिमोट की (Key) का भी ऑप्शन दिया है. जिससे आप कुछ दूरी से ही स्कूटर को ऑन-ऑफ कर सकेंगे.

रिमोट फंक्शन:

Activa Electric पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है. वहीं पहले साल 3 सर्विसिंग मुफ्त मिलेगी. इसके बाद ग्राहकों को पैसा चुकाना होगा.

वारंटी और सर्विस:

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत में केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. बाद में इसे देश के अन्य शहरों में भी पेश किया जाएगा.

इन शहरों में मिलेगा स्कूटर