भारत में Honda के 25 साल! धांसू अंदाज में लॉन्च हुआ नया ACTIVA स्कूटर

12 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपने 25 शानदार साल पूरे कर लिए हैं. इस उपलक्ष्य में कंपनी ने अपने एक्टिवा स्कूटर का नया एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है.

Honda के 25 साल पूरे

Video: Honda2wheelersindia.com

Honda Activa का ये नया एनिवर्सरी एडिशन मूल रूप से 'DLX' वेरिएंट पर बेस्ड है. जिसे पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Activa का एनिवर्सरी एडिशन

Photo: ITG

होंडा ने अपने Activa 110 और Activa 125 दोनों मॉडलों के एनिवर्सरी एडिशन को बाजार में लॉन्च किया है. जहां एक्टिवा 110 को ब्राउन/ब्लैक थीम दिया गया है. 

मिलता है स्पेशल कलर थीम

Photo: ITG

वहीं एक्टिवा 125 को कंपनी ने पूरी तरह से ब्लैक ट्रीमटमेंट दिया है. जो इस स्कूटर को और भी ज्यादा प्रभावी लुक देता है. 

एक्टिवा 125 का ब्लैक लुक

Photo: ITG

इन स्कूटरों के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक्टिवा 110 में कंपनी ने 109.5 का इंजन दिया है जो 8hp की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन में नहीं है कोई बदलाव

Photo: ITG

वहीं एक्टिवा 125 में पहले की ही तरह 124 सीसी का इंजन दिया है. जो 8.4hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

एक्टिवा 125 का इंजन

Photo: ITG

Activa 110 के एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 92,565 रुपये और Activa 125  एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 97,270 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इतनी है कीमत

Photo: ITG

कंपनी ने दोनों मॉडलों की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे होंडा के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

बुकिंग शुरू

Photo: ITG

होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर है. हर महीने कंपनी इस स्कूटर के तकरीबन 2 लाख यूनिट की बिक्री करती है.

देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर

Video: Honda2wheelersindia.com