22 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
हवा में उड़ने वाली कारों का जिक्र लंबे समय से हो रहा है. दुनिया भर में कई अलग-अलग कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं. कुछ दिनों पहले भारत में भी फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू किए जाने की चर्चा हुई थी.
अब टोक्यो में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी इवेंट के दौरान Hexa फ्लाइंग कार ने डेब्यू किया है. इस इवेंट में फ्लाइंग कार को हवा में उड़ा कर दिखाया गया.
टोक्यो बिग साइट कन्वेंशन सेंटर के कैंपस में सैकड़ों लोगों के सामने इस फ्लाइंग कार ने जमीन से तकरीबन 10 मीटर (तकरीबन 32 फीट) उपर तक उड़ान भरी.
इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को अमेरिकी कंपनी लिफ्ट एयरक्रॉफ्ट इंक ने बनाया है. इसमें 18 प्रोपेलर दिए गए हैं और इसमें केवल एक लोग के बैठने की व्यवस्था दी गई है.
काफी हद तक ये एक ड्रोन का ही बड़ा रूप है. जो 4.5 मीटर चौड़ा और 2.6 मीटर उंचा है. इसका कुल वजन 196 किलोग्राम है.
कंपनी का कहना है कि, Hexa एक बार फिर से इसका डेमो करेगी. आगामी शनिवार, बुधवार और गुरुवार को तीन दिनों तक हर रोज 15 मिनट का सेशन किया जाएगा.
पहली उड़ान के अवसर पर टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके (Yuriko Koike) ने कहा कि, "मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक लोग इस अत्याधुनिक तकनीक का अनुभव करें."
उन्होनें कहा कि, "मैं उड़ने वाली कारों को परिवहन का एक सामान्य साधन बनाने के लिए उत्सुक हूं. ताकि यातायात की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके."
दरअसल, जापान जल्द से जल्द देश में फ्लाइंग कारों का ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कुछ अन्य कंपनियां जैसे सुजुकी और स्काईड्राइव भी प्रयासरत हैं.