7 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
आज की मॉर्डन मोटरसाइकिलों में सेफ्टी को बढ़ाने के लिए कई एडवांस तकनीकी और फीचर्स को शामिल किया जा रहा है. ऐसा ही एक फीचर है ABS.
Photo: bajajauto.com
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) न केवल बाइक की ब्रेकिंग को केवल बेहतर बनाता है बल्कि फिसलन या आपात स्थिति में वाहन को स्थिर रखने में भी मदद करता है.
Photo: AI-generated
यह एक स्मार्ट ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी है जो यह सुनिश्चित करती है कि, जब भी आप अचानक ब्रेक लगाएं, तो बाइक के पहिए लॉक न हों और बाइक स्लिप न करे.
Photo: heromotocorp.com
आज हम आपको देश में मौजूद टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में बताएंगे जो ABS ब्रेकिंग के साथ आती हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
Photo: bajajauto.com
इस बाइक में 149.5 सीसी का इंजन मिलता है. जो 14 PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. औसतन ये बाइक 50 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: bajajauto.com
इस बाइक में 163.2 सीसी का इंजन दिया गया है जो 15 PS की पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 139 किग्रा वजन वाली ये बाइक भी तकरीबन 50 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: heromotocorp.com
हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया है. इसमें 123 सीसी का इंजन दिया गया है जो 11.1 बीएचपी की पावर और 11.2 एएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी ABS की सुविधा दी गई है.
Photo: ITG
पल्सर के इस मॉडल में 124 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 125 किग्रा वजनी इस बाइक में भी ABS ब्रेकिंग दी गई है.
Photo: bajajauto.com
ये देश की सबसे सस्ती ABS से लैस बाइक है. इसमें 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: heromotocorp.com