फुल टैंक में दिल्ली से अयोध्या... कीमत बस इतनी! Hero ने लॉन्च की ये धाकड़ बाइक

24 January 2024

BY: Ashwin Satyadev

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्पोर्टी बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी की क्षमता का नया एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 8,000 आरपीएम पर 11.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

इसमें ख़ास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी (EBT) दी गई है. ये मोटरसारसाइकिल महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

10 लीटर के फ्यूल टैंक से लैस ये बाइक 66 किमी/लीटर का माइलेज देती है. यानी आप फुल टैंक में 660 किमी तक का सफर कर सकते हैं. दिल्ली-अयोध्या के बीच भी दूरी लगभग इतनी ही है.

Xtreme 125R IBS वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये और ABS वेरिएंट की कीमत 99,500 रुपये तय की गई है. 

कंपनी ने इस बाइक में 37 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क और प्रीलोड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

बाइक के फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) भी दिया है जो कि केवल टॉप वेरिएंट में ही मिलता है. 

कंपनी का दावा है कि ये इंजन स्मूथ पावर रेस्पांस और इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ख़ास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी (EBT) दी गई है.