स्टाइलिश लुक... स्मार्ट फीचर्स! आ गया Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

7 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Vida के पोर्टफोलियो को नया अपडेट दिया है. 

कंपनी ने इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA मोटर शो में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Vida Z' को शोकेस किया है. 

लुक और डिज़ाइन के मामले में भले ही आपको ये बिल्कुल नया स्कूटर लग रहा हो. लेकिन ये उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसमें Vida V1 को तैयार किया गया है.

इस स्कूटर में कंपनी स्वैपेबल बैटरी दे रही है. जिससे यूजर्स को इसकी बैटरी चार्ज करने में और भी ज्यादा सुविधा मिलेगी.

कंपनी का कहना है कि मॉड्यूलर ऑर्किटेक्चर पर तैयार ये स्कूटर को दो अलग-अलग बैटरी पैक (2.2kWh और 4.4kWh) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Vida Z में कंपनी ने फ्लैट सीट दिया है. लेकिन स्वैपेबल बैटरी सिस्टम के चलते आपको अंडरसीट स्टोरेज स्पेस से समझौता करना होगा.

इसमें फुली LED लाइटिंग सिस्टम, नया डैशबोर्ड और बिल्कुल नया टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है. जो इसे Vida V1 से अलग बनाता है.

कंपनी ने अभी इस स्कूटर को शोकेस मात्र किया है. इसलिए के इसके स्पेसिफिकेशन और रेंज इत्यादि के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.