Hero का तगड़ा गेम! 45 हजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर, घटा दी Vida VX2 की कीमत

9 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प ने बीते 1 जुलाई को कंपनी के फाउंडर बृजमोहन लाल मुंजाल के बर्थ एनिवर्सरी पर अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 लॉन्च किया था. 

1 जुलाई को हुआ था लॉन्च

नए Vida VX2 को कंपनी ने 99,490 रुपये की शुरुआती कीमत और बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत 59,490 रुपये में पेश किया था.

लॉन्च के वक्त इतनी कीमत

लॉन्च के 10 दिन के भीतर ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती की है. अब ये स्कूटर 84,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

10 दिन के भीतर घटे दाम

वहीं (BaaS) सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को केवल 44,990 रुपये देने होंगे. ये लिमिटेड-टाइम इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर है. यानी आने वाले समय में कीमतों में इजाफा हो सकता है.

शुरुआती कीमत 44,990 रुपये

इस स्कूटर के हायर वेरिएंट Vida VX2 Plus को 1.10 लाख रुपये में पेश किया गया था. वहीं (BaaS) सब्सक्रिप्शन के तहत इसकी कीमत 64,990 रुपये तय की गई थी. 

Vida VX2 Plus की कीमत

लेकिन अब हायर वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये और (BaaS) सब्सक्रिप्शन के तहत 57,990 रुपये कर दी गई है. 

हायर वेरिएंट भी हुआ सस्ता

बता दें कि, (BaaS) सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहक को केवल स्कूटर की कीमत देनी होती है और इसमें बैटरी को किराए पर लेना होता है.

क्या है (BaaS) सब्सक्रिप्शन

यदि ग्राहक बैटरी-एज-ए-सर्विस प्लान का चुनाव करता है तो उसे 96 पैसे प्रतिकिमी पेमेंट करना होगा. यानी जितना स्कूटर चलेगा उतना पेमेंट देना होगा. 

96 पैसे/किमी रनिंग कॉस्ट

बता दें कि, ये स्कूटर VX2 Go और VX2 Plus सहित दो वेरिएंट में आता है. दोनों वेरिएंट में केवल बैटरी पैक का ही फर्क देखने को मिलता है.

दो वेरिएंट में आता है स्कूटर

VX2 Go में कंपनी ने 2.2kWh की क्षमता का सिंगल रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है जो 92 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. 

VX2 Go की रेंज

वहीं VX2 Plus में कुल 3.4kWh की क्षमता की दो रिमूवेबल बैटरी मिलती है. जो सिंगल चार्ज में 142 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. 

VX2 Plus की रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती कर के हीरो मोटोकॉर्प ने तगड़ा दांव चला है. इससे टीवीएस, बजाज और ओला इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर मिलेगी.

Hero का तगड़ा गेम