3 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Vida VX2' को लॉन्च किया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे किफायती स्कूटर है.
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इस स्कूटर के पहले ग्राहक बने हैं. लॉन्च के वक्त कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने अनिल को स्कूटर की चाबी सौंपी.
इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,490 रुपये (एक्स-शोरूम), जबकि बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इसकी कीमत महज 59,490 रुपये है.
BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्राहक को केवल स्कूटर की कीमत अदा करती होती है. जबकि बैटरी के लिए मंथली रेंटल पेमेंट करना होता है.
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि, BaaS सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहक को 96 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब से किराया देने होगा.
यानी यदि रोजाना 50 किमी की औसतन ड्राइविंग की जाती है जो महीने भर में 1,500 किमी के लिहाज से 1,440 रुपये किराया देना होगा.
इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कंपनी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट और परफॉर्मेंस खराब होने पर 5 साल या 60,000 किमी की बैटरी वारंटी कवरेज भी दे रही है.
स्कूटर की बात करें तो इसे दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus के साथ बाजार में उतारा है. दोनों वेरिएंट BaaS सब्सक्रिप्शन के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
एंट्री लेवल वेरिएंट VX2 Go में 2.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर को 92 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा.
वहीं हायर वेरिएंट VX2 Plus में कंपनी ने 3.4 kWh की क्षमता का बड़ा (2 पीस) बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 142 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.
दोनों स्कूटरों में रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है, जिसे घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी महज 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
VX2 Go वेरिएंट की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है और ये 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
वहीं VX2 Plus की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है और ये स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.1 सेकंड तक का समय लेता है.
VX2 Go में कंपनी ने 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है. वहीं हायर वेरिएंट VX2 Plus में 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. दोनों में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है.
इन स्कूटरों में सेग्मेंट में पहली बार क्लाउड बेस्ड कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जा रही है. इन स्कूटरों को यूजर अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
12 इंच के व्हील पर दौड़ने वाले इस स्कूटर में 33.2 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं.
इस स्कूटर में लंबी सीट, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप, पिलन राइडर बैकरेस्ट, ग्रैब हैंडल, फ्रंक स्टोरेज स्पेस, रिवर्स ड्राइविंग मोड और लंबा फ्लैटबोर्ड मिलता है.