इस महीने हीरो मोटोकॉर्प और होंडा दोनों ने अपनी दो नई बाइक्स Super Splendor Xtec और Honda Shine 100 को पेश किया है.
ये दोनों बाइक्स सेग्मेंट में कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के लिए जानी जाती हैं. तो आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के बारे में.
Super Splendor Xtec 6 मार्च को लॉन्च हुई. आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली बाइक की शुरुआती कीमत 83,368 रुपये है.
बाइक के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें LED हेलाइट और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया है.
इसमें 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये बाइक तकरीबन 68 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी. अब बात करेंगे एक और दमदार बाइक Honda Shine 100 की.
डिजाइन की बात करें तो होंडा शाइन 100 को कंपनी ने एक सिंपल कम्यूटर बाइक के ही तौर पर डिज़ाइन किया है.
इसमें थोड़ा स्पोर्टी हेडलैंप काउल अपफ्रंट और ब्लैक्ड-आउट अलॉय मिलते हैं. सीट फ्लैट है और ग्राफिक्स और स्टिकर फ्यूल टैंक पर जगह दी गई है.
Honda Shine 100 की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है. इस बाइक और सुपर स्प्लेंडर की बाकी खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक करें.