hero Splendor Bike amp

Splendor से लेकर Destini तक, सब हो जाएंगे महंगे! Hero ने दिया तगड़ा झटका

AT SVG latest 1

24 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

Hero Pleasure Plus Xtec Sports

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने तगड़ा झटका दे दिया है. अगले महीने से कंपनी के मशहूर मॉडलों की खरीदारी महंगी हो जाएगी.

Karizma Yellow

दरअसल, कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. 1 जुलाई से स्प्लैंडर से लेकर करिज़्मा जैसे वाहनों की कीमत बढ़ जाएगी.

Hero Karizma Yellow

कंपनी ने ऐलान किया है कि, व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में तकरीबन 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस मॉडल के दाम में कितना इजाफा होगा.

hero Xtreme 125 R amp

हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि, वाहनों के निर्माण में इनपुट कॉस्ब बढ़ने के कारण बाइक और स्कूटर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. 

क्यों बढ़ रही है कीमत?

hero Splendor Bike amp

बता दें कि, Splendor Plus कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है. जिसकी कीमत 75,441 रुपये से शुरू होकर 78,286 रुपये तक जाती है. 

Her

बीते मई महीने में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 4.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. इस दौरान कंपनी ने कुल 4,98,123 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी. जिसमें एक्सपोर्ट भी शामिल है.

56

वहीं घरेलू बाजार में 4,79,450 यूनिट्स के साथ कंपनी ने बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. पिछले साल मई में डोमेस्टिक मार्केट में 5,08,309 यूनिट्स बेचे थें.