24 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने तगड़ा झटका दे दिया है. अगले महीने से कंपनी के मशहूर मॉडलों की खरीदारी महंगी हो जाएगी.
दरअसल, कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. 1 जुलाई से स्प्लैंडर से लेकर करिज़्मा जैसे वाहनों की कीमत बढ़ जाएगी.
कंपनी ने ऐलान किया है कि, व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में तकरीबन 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस मॉडल के दाम में कितना इजाफा होगा.
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि, वाहनों के निर्माण में इनपुट कॉस्ब बढ़ने के कारण बाइक और स्कूटर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.
बता दें कि, Splendor Plus कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है. जिसकी कीमत 75,441 रुपये से शुरू होकर 78,286 रुपये तक जाती है.
बीते मई महीने में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 4.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. इस दौरान कंपनी ने कुल 4,98,123 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी. जिसमें एक्सपोर्ट भी शामिल है.
वहीं घरेलू बाजार में 4,79,450 यूनिट्स के साथ कंपनी ने बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. पिछले साल मई में डोमेस्टिक मार्केट में 5,08,309 यूनिट्स बेचे थें.