धड़ल्ले से बिक रही हैं ये 5 सस्ती बाइक्स, कीमत 56,968
By: Aajtak Auto
February 20, 2023
Platina देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली मोटरसाइकिल बनी है. ये बाइक दो अलग-अलग इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने इसके कुल 41,873 यूनिट्स की बिक्री की है
5- Bajaj Platina:
Platina 110 की शुरुआती कीमत 68,544 रुपये और Platina 100 की कीमत 65,856 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
5- Bajaj Platina:
ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है. हीरो एचएफ सीरीज में भी दो मॉडल हैं, एक है HF 100 और दूसरा है HF Deluxe.
4- Hero HF Deluxe
कंपनी ने जनवरी महीने में इसके कुल 47,840 यूनिट्स की बिक्री की है. HF 100 की शुरुआती कीमत 56,968 रुपये और और HF Deluxe की कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती है.
4- Hero HF Deluxe
बजाज पल्सर रेंज में कई मॉडल शामिल हैं, ये जनवरी महीने में तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने इस बाइक के कुल 84,279 यूनिट्स की बिक्री की है.
3- Bajaj Pulsar
पल्सर रेंज में 125 सीसी से लेकर 250सीसी इंजन क्षमता में कई मॉडल आते हैं. इसके बेस मॉडल Pulsar 125 की कीमत 85,152 रुपये से लेकर 91,642 रुपये के बीच है.
3- Bajaj Pulsar
होंडा शाइन दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने इसके कुल 99,878 यूनिट्स की बिक्री की है.
2- Honda Shine
इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 78,687 रुपये से लेकर 84,187 रुपये तक जाती है
2- Honda Shine
कम्यूटर सेग्मेंट में हीरो स्पलेंडर का कोई जवाब नहीं है, जनवरी महीने में ये फिर से देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने इसके कुल 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री की है.
1- Hero Splendor Plus
कई अलग-अलग वेरिएंट्स और मॉडल में आने वाली इस बाइक की कीमत 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये तक जाती है.