कम कीमत... लो-मेंटनेंस! इस बाइक पर टूट पड़े लोग, 34 लाख लोगों ने खरीदा

28 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इन बाइक्स को खूब पसंद करते हैं.

ऐसी ही एक बाइक है जिसने पिछले फाइनेंशियल ईयर में अपनी बिक्री से सबको चौंका दिया है. पिछले वित्त वर्ष (FY-25) में इसके तकरीबन 34 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. 

हम बात कर रहे हैं हीरो स्प्लेंडर की. पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसके कुल 34,98,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो FY-24 में बेचे गए 32,93,324 यूनिट के मुकाबले 6% ज्यादा है.

Hero Splendor सीरीज कई अलग-अलग इंजन ऑप्शन (100 सीसी और 125 सीसी) में आती है. इसमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर एक्सटेक जैसे मॉडल हैं. 

Splendor Plus की शुरुआती कीमत 77,176 रुपये है. वहीं Super Splendor की कीमत 80,848 रुपये है. इसके अलावा XTEC मॉडल की कीमत 81,001 रुपये है.

एंट्री लेवल मॉडल स्पलेंडर प्लस में कंपनी ने 97.2 सीसी का इंजन दिया है. 112 किग्रा वजनी और बेसिक फीचर्स से लैस ये बाइक 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

वहीं Super Splendor में कंपनी ने 124 सीसी का इंजन दिया है. 122 किग्रा वजनी इस बाइक में LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये बाइक 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

XTEC मॉडल में कंपनी ने 97.2 सीसी इंजन दिया है जो 70 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

बता दें कि, हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है. पिछले 31 सालों से मार्केट में कोई भी बाइक इसे रिप्लेस नहीं कर सका है. इसके फर्स्ट जेनरेशन को 1994 में पेश किया गया था.