22 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस सेग्मेंट की मोटरसाइकिलों को खूब पसंद किया जाता है.
आज हम आपको ऐसी ही 5 बाइक्स के बारे में बताएंगे जिनकी बोलबाला गांव से लेकर शहर तक हर जगह रहता है. देखें लिस्ट-
हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ सीरीज में HF100 और HF Deluxe दो मॉडल आते हैं. 100 सीसी की इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,018 रुपये है. ये बाइक 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
ये देश की बेस्ट सेलिंग बाइक है. हर महीने इसके 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची जाती हैं. 97.2 सीसी की इस बाइक की कीमत 76,306 रुपये है. ये बाइक भी 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
बजाज प्लैटिना में 102 सीसी का इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 68,685 रुपये से शुरू होती है. 117 किग्रा की ये बाइक भी 70-75 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
टीवीएस स्पोर्ट में 109 सीसी का इंजन मिलता है. 59,881 रुपये की शुरुआती कीमत वाली ये बाइक 80 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसका वजन 112 किग्रा है.
स्प्लेंडर के बाद ये दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक है. 123 सीसी के इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 80,250 रुपये से शुरू होती है. ये बाइक 55-60 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.