23 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स और स्कूटरों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस सेग्मेंट को खूब पसंद किया जाता है.
यूं तो बाजार में एक से बढ़कर लुक और डिज़ाइन वाले कई टू-व्हीलर मौजूद हैं. लेकिन कुछ मॉडल ऐसे हैं जिन पर भारतीय ग्राहक दशकों से भरोसा करते आ रहे हैं.
बीते अगस्त महीने में ऐसी ही एक बाइक ने ताबतोड़ बिक्री दर्ज की है. इस बाइक के 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए गए हैं. आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट-
होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. अगस्त में ये पांचवे पायदा पर है. कंपनी ने इसके 89,327 यूनिट्स बेचे हैं जो पिछले साल अगस्त में 70,065 यूनिट्स थें.
बजाज पल्सर रेंज चौथे पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 1,16,250 यूनिट्स बेचे हैं जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 90,685 यूनिट्स के मुकाबले 28% ज्यादा है.
होंडा शाइन तीसरा बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर है. अगस्त में इसके कुल 1,49,697 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल के अगस्त में बेचे गए 1,14,142 यूनिट्स की तुलना में 31% ज्यादा है.
होंडा एक्टिवा का कोई जवाब नहीं है. ये सेकंड बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर बना है. इसके कुल 2,27,458 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल के अगस्त में बेचे गए 2,14,872 यूनिट्स के मुकाबले 5% ज्यादा है.
हीरो स्प्लेंडर रेंज पर देश को सबसे ज्यादा भरोसा है. अगस्त में इसके 3,02,934 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 2,89,930 यूनिट्स के मुकाबले 4% ज्यादा है.