घट गई Splendor की डिमांड... बिक्री में गिरावट! लोगों ने जमकर खरीदी ये बाइक

20 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को बीते फरवरी में बिक्री के मामले में तगड़ा झटका लगा है. कंपनी से नंबर 1 का ताज छिन गया है. 

जापानी कंपनी होंडा ने दोपहिया बिक्री के मामले में हीरो को पछाड़ दिया है. इसी बीच हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग मॉडल Splendor सीरीज की बिक्री भी गिर गई है. 

दूसरी ओर टीवीएस मोटर ने भी फरवरी में शानदार ग्रोथ दर्ज की है. तो आइये देखें फरवरी में टॉप 5 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट- 

टीवीएस अपाचे पांचवे पायदा पर रही. कंपनी ने फरवरी में इसके कुल 37,954 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 34,593 यूनिट के मुकाबले 9% ज्यादा है.

शुरुआती कीमत: 1.20 लाख

5- TVS Apache

बजाज पल्सर की बिक्री में 21% की गिरावट आई है. कंपनी ने फरवरी में इसके कुल 87,902 यूनिट बेचे हैं, जो पिछले साल फरवरी में कुल 1,12,544 यूनिट थें.

शुरुआती कीमत: 85,677 रुपये

4- Bajaj Pulsar

हीरो एचएफ डिलक्स की बिक्री भी 7% गिरी है. कंपनी ने फरवरी में इसके कुल 70,581 यूनिट बेचे हैं जो पिछले साल फरवरी में कुल 76,138 यूनिट थें.

शुरुआती कीमत: 59,998 रुपये

3- Hero HF Deluxe

होंडा शाइन दूसरे पायदान पर है. फरवरी में इसके कुल 1,54,561 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 1,42,763 यूनिट के मुकाबले 8% ज्यादा है.

शुरुआती कीमत: 66,900 रुपये

2- Honda Shine

सेग्मेंट की लीडर स्प्लेंडर की बिक्री में 25% की गिरावट आई है. फरवरी में इसके कुल 2,07,763 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल फरवरी में 2,77,939 यूनिट थें.

शुरुआती कीमत: 77,176 रुपये

1- Hero Splendor