27 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स और स्कूटर की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट के टूव्हीलर्स खूब पसंद करते हैं.
एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स के मामले में हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा सबसे बड़ा नाम हैं. लेकिन बीते अप्रैल में इन दोनों की बिक्री में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है.
वहीं कुछ टू-व्हीलर्स ने अप्रैल में बिक्री के मामले में लांग जंप मारा है. तो आइये देखें अप्रैल में बेचे गऐ टॉप 5 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट-
टीवीएस जुपिटर ने तगड़ी रफ्तार पकड़ी है. कुल 1,02,588 यूनिट के साथ अप्रैल में इस स्कूटर की बिक्री में 33% का इजाफा हुआ है. पिलछे साल अप्रैल में इसके 77,086 यूनिट बेचे गए थे.
बजाज पल्सर देश की चौथी बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर रही है. कंपनी ने इसके कुल 1,24,012 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 1,44,809 यूनिट के मुबाबले 14.3% कम है.
होंडा शाइन ने अप्रैल में कुल 1,68,908 यूनिट बिक्री के साथ 18.3% की ग्रोथ दर्ज की है. तीसरे पायदान पर खड़ी इस बाइक ने पिछले साल अप्रैल में 1,42,751 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी.
होंडा एक्टिवा को तगड़ा झटका लगा है. बीते अप्रैल में इसके कुल 1,94,787 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 2,60,300 यूनिट के मुकाबले 25.1% कम है.
होंडा स्प्लेंडर नंबर वन है लेकिन इसकी बिक्री में 38.3% की गिरावट आई है. बीते अप्रैल में इस बाइक के 1,97,893 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल अप्रैल में 3,20,959 यूनिट थें.