ACTIVA को टक्कर देने लॉन्च हुआ HERO का नया स्कूटर, कीमत 80 हजार से कम

28 March 2024

By: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपना नया स्कूटर Pleasure Plus Xtec Sports लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,738 रुपये तय की गई है.

इस स्टायलिश स्कूटर में कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ही कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है, जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं. 

स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके बॉडी पैनल पर कंपनी ने '18' नंबर का ग्राफिक्स दिया है, जो फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल और फ्रंट पैनल पर देखने को मिल रहा है.

ऑरेंज और ब्लू कलर स्कीम के साथ आने वाले इस स्कूटर में 10 इंच का व्हील दिया गया है. इसके अलावा सस्पेंशन के लिए टेलेस्कोपिक फॉर्क मिलता है.

Hero ने इस स्कूटर में ग्रैब हैंडल और मिरर को भी बॉडी कलर से ही सजाया है. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.

इस स्कूटर में कंपनी ने 110.9 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर OHC इंजन दिया है, जो 8bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसकी लंबाई 1769 मिमी, चौड़ाई 704 मिमी और उंचाई 1161 मिमी है. इसमें 1238 मिमी का व्हीलबेस और 155 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. 

ट्यूबलेस टायर से लैस इस स्कूटर में 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa से है.