HERO ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus, कीमत बस इतनी

1 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में जब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड Vida को लॉन्च किया था, उस वक्त दो स्कूटर वेरिएंट पेश किए गए थें.

उन स्कूटरों में V1 Plus और टॉप वेरिएंट के तौर पर V1 Pro शामिल थें. कुछ समय बाद कंपनी ने V1 Plus को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था.

एक बार फिर से कंपनी ने Vida V1 Plus को लॉन्च किया है, ये नया वेरिएंट V1 Pro से नीचे पोजिशन करता है और इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये नया वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा किफायती है. टॉप स्पेक्स V1 Pro वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये है.

इन कीमतों में FAME II सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर शामिल हैं. दिल्ली जैसी जगहों पर जहां अतिरिक्त सब्सिडी प्रभावी है, V1 Pro की कीमत घटकर लगभग 97,800 रुपये हो जाती है.

वहीं V1 Pro वेरिएंट की कीमत सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर शामिल किए जाने के बाद 1,26,200 रुपये हो जाती है. 

Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जिसका अधिकतम आउटपुट 6kW है. हालाँकि, इन वेरिएंट्स के 0-40kph एक्जेलरेशन में मामूली 0.2 सेकंड का अंतर है. 

Vida V1 Plus में एक छोटी, 3.44kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी का रेंज देती है. वहीं V1 Pro में बड़ी 3.94kWh की बैटरी मिलती है जो 110 किमी की रेंज देता है.

लुक और डिज़ाइन के मामले में दोनों वेरिएंट्स ज्यादातर एक समान ही हैं, चाहे बात चेचिस, व्हील, ब्रेक्स, फीचर्स या ट्चस्क्रीन की हो.