23 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है.
Photo: Heromotocorp.com
कंपनी ने अब बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट में नई 'Hero HF Deluxe Pro' को पेश किया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 73,550 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: ITG
इस एंट्री लेवल बाइक में कंपनी ने कुछ एडवांस और ख़ास फीचर्स को शामिल किया है. जो इसे सेग्मेंट में उपलब्ध अन्य बाइक्स से बेहतर बनाते हैं.
Photo: ITG
HF Deluxe Pro में सेगमेंट-फर्स्ट एलईडी हेडलैंप, क्राउन शेप का हाई-इंटेंसिटी पोज़िशन लैंप और i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी दी गई है.
Photo: ITG
इस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का इंजन मिलता है, जो 8000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया बिजनेस यूनिट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आशुतोष वर्मा ने कहा कि, "ये बाइक बोल्ड डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ आती है."
Photo: Heromotocorp.com
इस बाइक में नए बॉडी ग्राफ़िक्स और क्रोम एक्सेंट के साथ इसमें इंटीग्रेटेड लो फ्यूल इंडिकेटर (LFI) वाला डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल दिया गया है.
Photo: ITG
बाइक के आगे व पीछे ट्यूबलेस टायरों वाले 18-इंच के व्हील मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि इस बाइक में लो फ्रिक्शन इंजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो i3S सिस्टम की मदद से बाइक को बेहतर माइलेज देने में मदद करता है.
Photo: Heromotocorp.com
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि, ये बाइक देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Photo: ITG