औंधे मुंह गिरी Hero की बिक्री... Bajaj को भी झटका! जानें क्या है वजह

2 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के लिए बीता अप्रैल काफी निराशाजनक रहा है. कंपनी की बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. 

हीरोमोटोकॉर्प ने बीते अप्रैल में कुल (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 3,05,406 यूनिट वाहनों (बाइक्स और स्कूटर) की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 5,33,585 यूनिट के मुकाबले 43% कम है.

सबसे तगड़ा झटका बाइक्स ने दिया है. इस दौरान हीरो ने कुल 2,86,089 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 4,96,542 यूनिट के मुकाबले 42% कम है.

वहीं स्कूटरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल में कुल 19,317 यूनिट स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 37,043 यूनिट के मुकाबले 52.16% कम है. 

घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 288,524 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 513,296 यूनिट के मुकाबले 43% कम है.

अप्रैल में हीरो मोटोकॉर्प का एक्सपोर्ट भी प्रभावित हुआ है. पिछले साल अप्रैल में 20,289 यूनिट एक्सपोर्ट के मुकाबले इस साल कंपनी ने 16,882 यूनिट निर्यात किया है.

हीरो ने अपने बयान में कहा है कि, प्लांट के मेंटनेंस और इंफ्रा में सुधार के लिए कंपनी ने अपने धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा प्लांट में 17-19 अप्रैल तक अस्थायी रूप से प्रोडक्शन बंद किया था.

क्यों घटी बिक्री:

हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि मई में स्थिति सामान्य होने के बाद वाहनों की बिक्री में फिर से सुधार होने की उम्मीद है.

दूसरी ओर बजाज ऑटो की बिक्री में भी 6% की गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल में कंपनी ने कुल 3,65,810 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल अप्रैल में 3,88,256 यूनिट थी.

डोमेस्टिक मार्केट में बजाज की रफ्तार धीमी हुई है. इस दौरान घरेलू बाजार में 2,20,615 यूनिट वाहन बेचे गए हैं. जो पिछले साल अप्रैल में 2,49,083 यूनिट थे.