7 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते दोपहिया वाहनों को ज्यादा तरजीह दी जाती रही है.
आज भी भारी ट्रैफिक से निपटते हुए फटाफट कहीं पहुंचना हो तो मोटरसाइकिलों को सबसे बेहतर साधन माना जाता है.
मौजूदा समय में बाजार में एक से बढ़कर एक हाईटेक और एडवांस फीचर्स वाली बाइक्स आ चुकी हैं. लेकिन कुछ ऐसे मॉडल रहे हैं जिन्होंने बाजार को एक नई दिशा दी.
साल 1949 में पहली बार बुलेट को भारत में पेश किया गया और इसका प्रोडक्शन 1955 से शुरू हुआ. इस आयकॉनिक बाइक का सफर आज भी जारी है और देश में इसके चाहने वालों की कमी नहीं है.
आइडियल जावा लिमिटेड, मैसूर द्वारा भारत में बनी येज़्दी रोडकिंग को 1978 से 1996 तक बेचा गया. यह सीजेड 250 मोटोक्रॉस पर बेस्ड थी, जो मोटोक्रॉस वर्ल्ड चैंपिशयनशिप की रनर-अप रही.
हीरो होंडा सीडी 100 को पहली बार साल 1983 में पेश किया गया. इसका टैग लाइन, "फिल इट, शट इट और फॉरगेट इट" इसकी लोकप्रियता में चार चांद लगाता था.
यामाहा ने 1985 में अपने टू-स्ट्रोक इंजन वाले कम्यूटर बाइक आरएक्स 100 को भारत में लॉन्च किया था. ये बाइक अपने जोरदार पिक-अप के लिए जानी जाती रही है.
साल 2001 में जब पल्सर ने दस्तक दी तो इस बाइक ने एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस सेग्मेंट को आम लोगों तक पहुंचाया. शुरुआत में इसे 150 सीसी और 180 सीसी इंजन के साथ पेश किया गया.
RD के नाम से मशहूर राजदूत 350, को 1983 में पेश किया गया. जिसे एस्कॉर्ट्स ग्रुप जापानी कंपनी यामाहा के सहयोग से भारत में बनाया गया था. यहां RD का मतलब है 'रेस डेरिव्ड' था.
नब्बे के दशक में युवा दिलों की धड़कर हीरो होंडा सीबीजी ने इंडियन बायर्स को एक अलग ही टेस्ट दिया था. इस बाइक ने भारत में 150 सीसी सेग्मेंट की शुरुआत की थी.
110 सीसी के इस मोटरसाइकिल को LML (लोहिया मशीनरी लिमिटेड) ने 2000 के दशक की शुरुआत में लॉन्च किया था. यह अपने स्टाइलिश डिजाइन, माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर थी.
सुजुकी और टीवीएस के सहयोग से तैयार सुजुकी सामुराई को 1993 में लॉन्च किया गया था. 98 सीसी की ये बाइक अपने टैग लाइन 'No Problem' के साथ खूब मशहूर हुई.
बजाज और कावासाकी द्वारा डेवलप की गई एग्जीक्यूटिव सेग्मेंट की बजाज कैलिबर को भारत में 1998 में लॉन्च किया गया था. 111 सीसी की इस बाइक का टैग लाइन 'हुडीबाबा' आज भी लोगों के जुबान पर है.