दिल चाहे... फिर हो लॉन्च! वो 10 बाइक्स जिन्होंने बदल दिया इंडियन  टू-व्हीलर मार्केट

7 July 2025

BY: Ashwin Satyadev

भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते दोपहिया वाहनों को ज्यादा तरजीह दी जाती रही है.

टू-व्हीलर्स की तगड़ी डिमांड

आज भी भारी ट्रैफिक से निपटते हुए फटाफट कहीं पहुंचना हो तो मोटरसाइकिलों को सबसे बेहतर साधन माना जाता है. 

टू-व्हीलर बेहतर साधन

मौजूदा समय में बाजार में एक से बढ़कर एक हाईटेक और एडवांस फीचर्स वाली बाइक्स आ चुकी हैं. लेकिन कुछ ऐसे मॉडल रहे हैं जिन्होंने बाजार को एक नई दिशा दी. 

इन बाइक्स ने बदली तस्वीर

साल 1949 में पहली बार बुलेट को भारत में पेश किया गया और इसका प्रोडक्शन 1955 से शुरू हुआ. इस आयकॉनिक बाइक का सफर आज भी जारी है और देश में इसके चाहने वालों की कमी नहीं है.

1. Royal Enfield Bullet

आइडियल जावा लिमिटेड, मैसूर द्वारा भारत में बनी येज़्दी रोडकिंग को 1978 से 1996 तक बेचा गया. यह सीजेड 250 मोटोक्रॉस पर बेस्ड थी, जो मोटोक्रॉस वर्ल्ड चैंपिशयनशिप की रनर-अप रही.

2. Yezdi Roadking

हीरो होंडा सीडी 100 को पहली बार साल 1983 में पेश किया गया. इसका टैग लाइन, "फिल इट, शट इट और फॉरगेट इट" इसकी लोकप्रियता में चार चांद लगाता था. 

3. Hero Honda CD 100

यामाहा ने 1985 में अपने टू-स्ट्रोक इंजन वाले कम्यूटर बाइक आरएक्स 100 को भारत में लॉन्च किया था. ये बाइक अपने जोरदार पिक-अप के लिए जानी जाती रही है.

4. Yamaha RX100

साल 2001 में जब पल्सर ने दस्तक दी तो इस बाइक ने एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस सेग्मेंट को आम लोगों तक पहुंचाया. शुरुआत में इसे 150 सीसी और 180 सीसी इंजन के साथ पेश किया गया.

5. Bajaj Pulsar

RD के नाम से मशहूर राजदूत 350, को 1983 में पेश किया गया. जिसे एस्कॉर्ट्स ग्रुप जापानी कंपनी यामाहा के सहयोग से भारत में बनाया गया था. यहां RD का मतलब है 'रेस डेरिव्ड' था. 

6. Rajdoot 350

नब्बे के दशक में युवा दिलों की धड़कर हीरो होंडा सीबीजी ने इंडियन बायर्स को एक अलग ही टेस्ट दिया था. इस बाइक ने भारत में 150 सीसी सेग्मेंट की शुरुआत की थी.

7. Hero Honda CBZ

110 सीसी के इस मोटरसाइकिल को LML (लोहिया मशीनरी लिमिटेड) ने 2000 के दशक की शुरुआत में लॉन्च किया था. यह अपने स्टाइलिश डिजाइन, माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर थी.

8. LML Freedom

सुजुकी और टीवीएस के सहयोग से तैयार सुजुकी सामुराई को 1993 में लॉन्च किया गया था. 98 सीसी की ये बाइक अपने टैग लाइन 'No Problem' के साथ खूब मशहूर हुई.

9. Suzuki Samurai

बजाज और कावासाकी द्वारा डेवलप की गई एग्जीक्यूटिव सेग्मेंट की बजाज कैलिबर को भारत में 1998 में लॉन्च किया गया था. 111 सीसी की इस बाइक का टैग लाइन 'हुडीबाबा' आज भी लोगों के जुबान पर है.

10. Bajaj Caliber