लो-मेंटनेंस हैं ये सस्ती बाइक्स
BY: Aaj Tak Auto
डेली यूज के लिए 100-110 सीसी की कम्यूटर बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. क्योंकि ये न केवल कीमत में कम हैं बल्कि बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के नाते इन्हें किफायती भी माना जाता है.
आज हम आपके लिए ऐसी ही किफायती बाइक्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो कि कम खर्च में बेहतर माइलेज के लिए मशहूर हैं. आगे की स्लाइड में देखें बाइक्स-
ये बाइक शानदार ऑन-रोड माइलेज के लिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुकी है. इसकी कीमत 59,431 से लेकर 70,773 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
कंपनी का दावा है कि 109.7 सीसी इंजन क्षमता वाली इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. आमतौर पर ये बाइक 80 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
बजाज ऑटो की CT 110X कुल तीन रंगों, मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट स्कीम के साथ सिंगल वेरिएंट में ही आती है. इसकी कीमत 69,216 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.45cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, आमतौर पर ये बाइक 80 से 85 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ सीरीज में भी दो मॉडल हैं, एक है HF 100 और दूसरा है HF Deluxe, यहां एचएफ 100 की बात हो रही है. इसकी कीमत 57,012 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है.
इसमें कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, आमतौर पर ये बाइक 65 से 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.