29 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Hero HF 100 को अपडेट किया है.
कंपनी ने चुपके से ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बाइक के अपडेटेड वर्जन की कीमतों को लिस्ट किया है.
Hero HF 100 को सरकारी नियमों के अनुसार नए OBD-2B कम्पलाएंट इंजन के साथ अपडेट किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 60,118 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इस बाइक में कंपनी ने नए मानकों के अनुसार डेवलप किए गए 97.2 सीसी की क्षमता का इंजन दिया है. जो 8.02 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को कंपनी ने 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. बता दें कि, यही इंजन कंपनी के स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्लस में भी इस्तेमाल किया जाता है.
नए इंजन के अलावा बाइक में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इस अपडेट के बाद बाइक की कीमत 1,100 रुपये तक बढ़ गई है.
नई HF 100 पहले की ही तरह दो कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें ब्लैक के साथ ब्लू ग्रॉफिक्स और ब्लैक के साथ रेड कलर का ग्रॉफिक शामिल है.
इस किफायती बाइक में कंपनी एक कम्यूटर के तौर पर बेसिक फीचर्स ही देती है. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट, बाइक के गिरने पर इंजन कट-ऑफ, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है. इसमें पिछले हिस्से में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है.
इसमें इंटेलिजेंट सेंसर बेस्ड (xSENS FI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहतर माइलेज देने में मदद करता है. ये बाइक आमतौर पर 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
735 मिमी लंबी सीट के चलते इस बाइक पर दो व्यस्क आसानी से बैठ सकते हैं. कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ 5 साल की वारंटी दे रही है.