नई Glamour के फीचर्स बना देंगे दीवाना! सस्ती बाइक में पहली बार मिल रही ये खूबियां

20 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Hero Glamour X को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

Hero Glamour X

Photo: ITG

125 सीसी सेग्मेंट में आने वाली इस बाइक में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 90,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इतनी है कीमत

Photo: ITG

मस्कुलर बॉडी वर्क के साथ आने वाली इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट (ड्रम और डिस्क) और 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

5 कलर ऑप्शन

Photo: ITG

इसमें दुनिया का पहला लो बैटरी किक स्टार्टेबिलिटी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइड असिस्टेंस (AERA) द्वारा पावर्ड है.

लो बैटरी किक स्टार्टेबिलिटी

Photo: Heromotocorp.com

कंपनी ने इसमें एक उंचा टिंटेड विंडस्क्रीन दिया है, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प एक्सेसरीज के तौर पर एक शॉर्ट विंडस्क्रीन भी ऑफर कर दिया है. 

टिंटेड विंडस्क्रीन

Photo: Heromotocorp.com

हैंडलबार पहले के मुकाबले 30 मिमी और भी ज्यादा चौड़ा है साथ ही सीट को और भी स्पेसियश और कम्फर्टेबल बनाया गया है.

चौड़ा हैंडलबार

Photo: Heromotocorp.com

बाइक के सीट की उंचाई को कम करते हुए अब इसे 790 मिमी कर दिया गया है. हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस रेगुलर मॉडल की ही तरह 170 मिमी है.

सीट की उंचाई हुई कम

Photo: Heromotocorp.com

नई ग्लैमर में सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जिसमें आप स्मार्टफोन और जरूरत के छोटे-मोटे सामाना या डॉक्युमेंट इत्यादि रख सकते हैं.

अंडरसीट स्टोरेज

Photo: Heromotocorp.com

इस बाइक में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है. जो आमतौर पर प्रीमियम और महंगी बाइक्स में ही देखने को मिलता है. ये फीचर राइडर को सतत स्पीड पर बाइक राइड का मजा देगा.

क्रूज कंट्रोल

Photo: Heromotocorp.com

नई हीरो ग्लैमर एक्स में कंपनी ने 3 अलग-अलग राइडिंग मोड (पावर, रोड और इको) भी दिया है. जो बाइक की स्पीड कम किए बिना रोड कंडिशन के अनुसार परफॉर्म करते हैं.

3 राइडिंग मोड

Photo: Heromotocorp.com

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अडैप्टिव कलर एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है. जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, गियर पोज़िशन जैसी जानकारी देता है.

एलसीडी डिस्प्ले

Photo: Heromotocorp.com

नई ग्लैमर में गियर पोज़िशन एडवाइजरी सिस्टम भी दिया गया है. जो राइडर को बाइक की स्पीड के अनुसार गियर बदलने की संकेत डिस्प्ले पर देता रहता है.

बाइक बताएगी कब बदलें गियर

Photo: Heromotocorp.com

ये बाइक 124.7 सीसी की क्षमता के सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस हे. जो  11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: Heromotocorp.com

इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस मोटरसाइकिल में किक और सेल्फ-स्टार्ट दोनों सुविधा मिलती है.

5-स्पीड गियर

Photo: Heromotocorp.com

मोटरसाइकिल में आगे की तरफ पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.

सस्पेंशन सिस्टम

Photo: Heromotocorp.com

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

कितना माइलेज देगी बाइक

Photo: Heromotocorp.com