Activa की बढ़ेगी मुश्किल! आ गया Hero का स्टाइलिश स्कूटर

12 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपने मशहूर स्कूटर Hero Destini 125 के नए अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है. 

इस स्कूटर को तकरीबन 6 सालों के बाद कोई बड़ा अपडेट मिला है. नए हीरो डेस्टिनी में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं. 

3 अलग-अलग वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से Honda Activa 125 से होगा. तो आइये देखें कैसी नई Hero Destini 125-

नई डेस्टिनी को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स वीएक्स, जेड एक्स और जेड एक्स प्लस में पेश किया है. बेस VX वेरिएंट में फ्रंट ड्रम ब्रेक, एक छोटा LCD इनसेट के साथ एक सिंपल एनालॉग डैश दिया गया है. 

इस वेरिएंट में i3s फ्यूल-सेविंग स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है. वहीं मिड-स्पेक ZX वेरिएंट को थोड़ा बेहतर फीचर्स से लैस किया गया है.

इसके मिड वेरिएंट में ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डैश, बैकलिट स्टार्टर बटन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, पिलियन बैकरेस्ट के साथ-साथ ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स मिलते हैं. 

इस स्कूटर में 124.6 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 9hp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 59 किमी तक का सफर कर सकता है. ये माइलेज ICAT द्वारा प्रमाणित है.

सभी वेरिएंट में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा इंजन कट-ऑफ, बूट लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

इसके सीट के नीचे 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और फ्रंट एप्रन में 2 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसके फ्रंट एप्रॉन में कंपनी ने एक हुक भी दिया है जो 3 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है.

नए पहियों की वजह से डेस्टिनी 125 का व्हीलबेस 57mm बढ़ गया है. इसके ZX और ZX+ वेरिएंट में 190 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. 

अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. पिछला मॉडल दो वेरिएंट्स में आता था, जिसकी कीमत 80,048 रुपये से शुरू होती थी.